Spread the love

पोषण और स्वास्थ्य पर केंद्रित जन जागरूकता अभियान ने बालिकाओं में उत्साह को दिया बढ़ावा

साइबर क्राइम, महिला हेल्पलाइन और पोषण पर बालिकाओं को किया जागरूक, जागरूकता ही है सुरक्षित का आधार

बागपत, 29 सितम्बर 2025: मा अम्बा ड्रिगी कॉलेज, ग्वालिखेडा विद्यालय में सोमवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य, अधिकार और सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी अमर चन्द वर्मा ने छात्राओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कों और लड़कियों के बीच किसी प्रकार का भेदभाव समाप्त करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में अपने आप को साबित कर सकती हैं और भौतिक वस्तुएं क्षणभंगुर होती हैं, जबकि मूल्यवान विचार और सृजनात्मक क्षमताएं स्थायी होती हैं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि परिवार में लड़का या लड़की दोनों को समान अधिकार मिलने चाहिए, और बालिकाओं को अपने फैसले स्वयं लेने की क्षमता विकसित करनी चाहिए।

इस अवसर पर समुदायिक अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत ने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जबकि डॉ. मोनिका सिंह ने स्तन कैंसर और डॉ. मिनाक्षी सिंह ने बच्चेदानी कैंसर से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी।

एसएचओ ने “चुप्पी तोड़ो और आगे बढ़ो” संदेश के माध्यम से साइबर क्राइम और महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रदान की। डॉ. गरीमा सिंह (यूनिसेफ) ने 11 से 19 वर्ष की बालिकाओं के लिए आवश्यक हिमोग्लोबिन स्तर (कम से कम 12 यूनिट) और एनिमिया, थकान व नींद की कमी से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने पोषण और हाइजीन के महत्व पर विशेष जोर देते हुए बताया कि हरे पत्तेदार सब्जियां, दालें, मेवे, फल, अंडा, मांस, मछली और दूध जैसे पोषक तत्वों से युक्त आहार स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य हैं।

कार्यक्रम में छात्राओं को सैनिटरी पैड वितरित किए गए और स्वास्थ्य जांच हेतु कैप लगाकर परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी/उपजिलाधिकारी अमर चन्द वर्मा, डॉ. गरीमा सिंह (यूनिसेफ), डॉ. विभाष राजपूत, डॉ. मिनाक्षी सिंह, एसएचओ सिघावली अहीर, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शालू, पेरामेडिकल पर्सनल दीपिका, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ मौ. जुबैर, प्रबंधक बृजपाल शास्त्री, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×