ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का भव्य समापन, जिले का नाम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन
बागपत29 सितंबर 2025—उत्तर प्रदेश, इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया गया, जिसका शुभारंभ 25 सितंबर 2025 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश की औद्योगिक, कृषि एवं सांस्कृतिक क्षमता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में प्रदेश के एमएसएमई, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद, खादी एवं जीआई टैग उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, ताकि इन्हें वैश्विक पहचान मिल सके।
कार्यक्रम का मकसद निर्यात को बढ़ावा देना, निवेश आकर्षित करना और उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से जोड़ना है। “लोकल टू ग्लोबल” की भावना के साथ यह प्रदर्शनी मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को गति देती है। साथ ही, यह आयोजन छोटे व मध्यम उद्योगों को सशक्त बनाने और नए रोजगार अवसर सृजित करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।
इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आज ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में भव्य समापन हुआ। 25 से 29 सितंबर2025 तक चले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में देश-विदेश की हजारों नामी कंपनियों ने अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।
उपयुक्त उद्योग अर्चना तिवारी ने बताया की इस भव्य मेले में बागपत की आकृति जवैक्राफ्ट ,सुप्रसिद्ध एक्सपोर्ट कंपनी एम्ब्रोसिया ने हनी में अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। उच्च गुणवत्ता और नवाचार के लिए कंपनी को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया, जो पूरे बागपत एवं उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इंटरनेशनल ट्रेड शो में बागपत की 11 कंपनियों ने प्रतिभा किया था जो कंपनियां आकर्षण का केंद्र बनी ।
कंपनी की डायरेक्टर श्रीमती डिम्पल आर्य को यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान द्वारा प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार विशेष रूप से बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं जिला उद्योग आयुक्त अर्चना तिवारी को समर्पित किया गया, जिन्होंने जिले में उद्योग एवं निर्यात को बढ़ावा देने में सराहनीय भूमिका निभाई है।
इस उपलब्धि ने बागपत को उद्योग जगत की नई पहचान दिलाई है और प्रदेश की निर्यात क्षमता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूती प्रदान की है।
ट्रेड शो के माध्यम से न केवल व्यापार व उद्योग को बढ़ावा मिला, बल्कि उत्तर प्रदेश की ब्रांड इमेज को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली और बागपत ने भी अपना स्थान बनाया।
सूचना विभाग बागपत