संसद के प्रवेश गेट पर राहुल गांधी जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी जी को धक्का मारा था
नई दिल्ली 19 दिसंबर2024
देश की संसद में देश की संसद के आसपास राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का मारा जिसमे उन्हें चोट लगी घायल एमपी का कहना है कि राहुल गांधी ने धक्का मारा था यकीन मानिए देश को पिछले 10 सालों में ऐसा बना दिया गया की लाठी डंडे चलने बाकी है बाकी और कुछ अभी तक बच्चा नहीं लोकतंत्र हास्य पर देश के चार स्तंभ हाईजैक यह हम नहीं कह रहे हैं यह पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड कह रहा है हालांकि पहले भी हुआ होगा लेकिन वर्तमान में तो कुछ ज्यादा ही हो रहा है
राहुल गांधी जी का कहना है कि धक्का मुख से कुछ नहीं होता यह संसद का एंट्रेंस गेट है मैं अंदर जा रहा था अंदर जाने के लिए रोका गया बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने जवाब भी दिया
राहुल गांधी जी ने भी आरोप लगाया कि भाजपा के एमपी उन्हें धमका रहे थे और अंदर जाने से राहुल गांधी जी को रोक रहे थे ऐसा आरोप लगाया राहुल गांधी जी ने कॉन्स्टिट्यूशन पर आक्रमण कर रहे हैं
सांसद डिंपल यादव जी ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस पर माफी मांगे
करण लोकसभा सांसद इकरा हसन जी ने कहा कि बीजेपी अपमान कर रही है और जानबूझकर यह कर रहे हैं प्रोटेस्ट विपक्ष कर रहा है लेकिन बीजेपी काउंटर अटैक कर रही है
राहुल गांधी की संसद में जा रहे थे एंटरेंस गेट पर भाजपा के एमपी उन्हें रोक रहे थे ऐसा राहुल गांधी जी ने आरोप लगाया
निवेदक सुभाष चंद्र कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय 9837749557 19 दिसंबर2024