बागपत खेकड़ा 18 दिसंबर2024
परम पूजनीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ने अपने गरीब पिछड़े जाती है समाज के लिए कभी कुछ नहीं किया कुछ करके भी नहीं गए
बताना चाहूंगा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षण लगभग 22% से ज्यादा है इस अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षण में कोई भी सरकार किसी भी प्रकार का संशोधन हस्तकसेप दादागिरी कट नहीं कर पाई इस प्रकार से यह आरक्षण बनाया गया
लेकिन अपने कश्यप समाज के लिए कभी उन्होंने एक भी कोई ढंग का काम नहीं किया बड़ी मुश्किल से 1990 के बाद मंडल कमीशन में 27 प्रतिशत पिछड़ी जाति आरक्षण दिया गया वह भी परम पूजनीय विश्वनाथ प्रताप सिंह जी प्रधानमंत्री थे लालू प्रसाद यादव जी मुलायम सिंह यादव जी बहुत सारे बड़े-बड़े नेता थे जिन्होंने मंडल कमीशन में 27% पिछड़ी जाति आरक्षण गरीबों को कश्यप समाज को दिलवा दिया
1995 में जब मंडल कमीशन का 27% पिछड़ी जाति आरक्षण हम गरीब लोगों को मिला उसे समय पंचायत चुनाव में बहुत सारे प्रधान जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत प्रमुख ब्लॉक प्रमुख आदि नेता बनते थे बने थे लेकिन वर्ष 2000 में 24 वर्ष पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में थी श्री राम प्रकाश गुप्त जी मुख्यमंत्री थे भारतीय जनता पार्टी ने दबंग सक्षम जातियों को ही गरीबों केइस छोटे से 27 प्रतिशत आरक्षण में शामिल कर दिया, नतीजा गरीबों का हक अधिकार आरक्षण सरकारी नौकरी प्रधान जिला पंचायत जिला पंचायत प्रमुख ब्लॉक प्रमुख सारे पद दबंग जातियों ने हथिया लिए और यह सब भाजपा के कारण हुआ
आजकल संविधान दिवस का चल रहा है और वर्तमान में आज 18 दिसंबर 2024 को देश के गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी ने प्रेस क्रोम प्रेस कांफ्रेंस करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस को ही अंबेडकर के अपमान का ठीक रहा कांग्रेस पर फोड़ दिया
यहां पर बताने वाली बात यह है कि परम पूजनीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ने कभी भी ऐसा कोई नियम कानून नहीं बनाया जो पिछड़ी जाति को गरीबों को कमजोर तबके को या कमजोर तबके के आरक्षण में कोई हस्तकसेप वर्तमान सरकार पूर्व सरकार या भविष्य की सरकार न कर सके ऐसा कोई कानून नहीं बनाया नतीजा गरीबों का सारा हक अधिकार आरक्षण जिसकी सरकार आती है वह अपनी जातियों को सारा हक अधिकार आरक्षण दे देता है
गरीब अपनी रोजी-रोटी कमाई के लिए लड़े या फिर आरक्षण की लड़ाई लड़े
इसी कमजोरी का फायदा दबंग सक्षम जातियां और राजनीतिक लोग राजनीतिक पार्टियों उठकर गरीबों को भुखमरी के ऊपर भुखमरी भुखमरी के ऊपर भुखमरी अब तो 5 किलो अनाज पर भाजपा ने गरीबों को डाल दिया एक महीने में 5 किलो अनाज खाओ और अपनी जिंदगी गुजर कर स्वर्ग की ओर प्रस्थान कर जाओ
मैं किसी का विरोध नहीं करता ना मैं भाजपा का विरोधी हूं ना मैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी विरोधी हूं ना मैं कांग्रेस का विरोधी हूं लेकिन जो सच्चाई है बताना जरूरी है हम गरीबों का ही हक अधिकार आरक्षण रुकी सूखी रोटी वह सब बड़े सक्षम लोग राजनीतिक लोग छीन कर खा रहे हैं
देश की जमीन महा महिमा राष्ट्रपति जी की है महामहिम राष्ट्रपति जी ही देश की जमीन के मालिक है जबकि इस जमीन को किसी को भी बेचने का अधिकार नहीं देना चाहिए इस जमीन पर खेती किसानी करने के लिए प्रत्येक 20 साल के बाद दूसरे अन्य किसानों को देना चाहिए
सरकार को चाहिए कि जो किसान जमीन पर खेती किसानी कर रहा है या करना चाहता है वह कुछ समय के लिए करें अगर नहीं करना चाहता है तो दूसरों को मौका दें यह नहीं कि वह जमीन बेचकर अपना घर का गुजारा करना शुरू कर दे दूसरों को खेती किसानी करने का मौका दे ऐसा कानून बनना चाहिए
बताना चाहूंगा की परम पूजनीय चौधरी चरण सिंह जी ने एक कानून पास किया गया और उसमें जो भी जिस जमीन पर जो मजदूर खेती किसानी कर रहा होगा वह इस जमीन का किस मालिक कहलाएगा उसके बाद कुछ जातियां कुछ किसान सक्षम हो गए लेकिन बाकी लोग फिर वहीं पर कमजोर हो गए जबकि 20 साल के बाद दूसरे लोगों को खेती करने के लिए वही जमीन देनी चाहिए यानी कोई समय निर्धारित कर देना चाहिए कि इस समय तक यह किसान बनेंगे दूसरे समय तक वह किस बनेंगे लेकिन दादागिरी राजनीतिक रसूक दबंगई सब वही खेती किसानी कर रहे हैं वहीं सरकारी नौकरी कर रहे हैं सब कुछ उनके पास है बाकी गरीबों का क्या है जो थोड़ा बहुत हक अधिकार आरक्षण सरकारी नौकरी थी वह भी भारतीय जनता पार्टी ने छीनकर दबंग सक्षम जातियों को 27% पर चली जाति आरक्षण में शामिल करके लोटा दिया
अंत में बताना चाहूंगा मैं सबसे ज्यादा शुक्रगुजार हूं परम पूजनीय विश्वनाथ प्रताप सिंह जी का परम पूजनीय मुलायम सिंह यादव जी आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी और उसे समय के तमाम प्रधानमंत्री और नेता मंत्री जो रहे होंगे जिन्होंने मंडल कमीशन लागू किया या उसको धरातल तक पहुंचने में काम किया उन सभी का मैं सम्मान करता हूं
यहां पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने क्या किया एससी एसटी के लिए साडे 22% के लगभग आरक्षण फिक्स कर दिया इस आरक्षण में कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकता सरकारी नौकरी नहीं ले सकता इस आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता।
लेकिन 27% पिछड़ी जाति आरक्षण मंडल कमीशन में मिला या गरीबों के आरक्षण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने कभी कुछ नहीं किया फिर भी मैं परम पूजनीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान करता हूं क्योंकि वह हमारे समाज के थे कश्यप समाज की मेहर उपजाति के थे समाज के नाते भी मैं उनका तहे दिल से सम्मान करता हूं
मैं वर्तमान भाजपा सरकार से आदरणीय मोदी जी से और आदरणीय योगी जी से भी आग्रह करता हूं कि जो आप पिछड़ी जाति आरक्षण को बर्बाद करने में लुटवाने में गलती करके बैठे हुए हो
आप समझते हो कि गरीब लोग कश्यप समाज के लोग नहीं जानते नहीं समझ रहे वह आप लोगों की भूल है बस हम गरीब लोग भाजपा के साथ इसलिए खड़े हैं के और लोगों के वोट दिया तो आरक्षण तो छोड़ो जान बचना भी मुश्किल हो जाएगा। आप बीजेपी मोदी जी योगी जी इसलिए आप जीत में हो
आप लोगों ने सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों के कश्यप समाज के बच्चों के फ्यूचर पर लात मारी है
निवेदन करता हूं 27% पिछड़ी जाति आरक्षण से दबंग सक्षम जातियों को बाहर निकाल दीजिए या फिर हम गरीब कश्यप समाज की 17 उपजातियां को अनुसूचित जाति आरक्षण में शामिल कर दीजिए।
क्योंकि केंद्र में भी सरकार आपकी है उत्तर प्रदेश में भी सरकार आपकी है आपके बिना कोई और नहीं कर सकता जो आपका वादा था उसे याद करिए और पूरा करिए
जय हिंद जय भारत जय कश्यप समाज
भारत माता की जय
निवेदक
सुभाष चंद कश्यप
पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय
18 दिसंबर 2024
983774 9557