बड़ौत (बागपत) मंगलवार की रात 10 बजे से बड़ौत तहसील के तितरौदा बिजलीघर से जुड़े करीब एक दर्जन गांव अंधकार में डूबे हुए हैं। ऊर्जा निगम के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कस्बा अमीनगर सराय के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली के दो खंबे क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिनकी वजह से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आज बुधवार को दिनभर खेतों में नलकूप चले और न हीं गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारू रही। बिजली न आने से पशुओं को चारा तक नहीं मिल पाया क्यों कि चारा मशीन बिजली न होने से चल नहीं पाई। ग्रामीण पूरे दिन पानी के लिए भी तरसते देखे गए। तेड़ा, तितरौदा, नंगला, कैडवा, कमाला आदि दर्जनों गांव का संपूर्ण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उधर, जब बिजली अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क करने का प्रयास किया गया तो सभी अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ आते रहे।
विश्व बंधु शास्त्री