लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में लोगों से वसूली करने वाले 4 पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आई है। यह कार्रवाई सीआईए टीम लुधियाना द्वारा की गई है।
आरोप है कि एक वेब चैनल से संबंधित चार लोग, कुछ स्थानीय लोगों को पत्रकारिता का रौब दिखाकर उन्हें डरा-धमकाकर पैसों की वसूली करते थे। पुलिस से बचने के लिए कार में माइक रखा होता था और गाड़ी में पुलिस का स्टीकर भी लगा होता था।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान देविंद्र सिंह, शुभम राणा, पंकज कुमार व तलविंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की कार व मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पंजाब केसरी की वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार, पुलिस ने उक्त चारों को नाकाबंदी के दौरान चेकिंग के लिए रोका तो इन्होंने खुद को वैब पोर्टल का पत्रकार बताकर रौब झाड़ने की कोशिश की। सख्ती करने और तलाशी लेने पर पुलिस को इनके पास प्रेस आईकार्ड, एक वेब चैनल का माइक बरामद हुआ।