दिल्ली ::- बैंक यूजर्स के लिए अहम खबर है! अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो जल्दी निपटा लें, क्योंकि 14 से 31 दिसंबर तक 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान चेकबुक, पासबुक जैसे कई बैंकिंग कार्य प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन सेवाएं जैसे यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, और इंटरनेट बैंकिंग चालू रहेंगी, जिनका आप कैश निकालने और मनी ट्रांसफर के लिए उपयोग कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हर महीने जारी होने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों प्रकार की छुट्टियां शामिल होती हैं। राष्ट्रीय अवकाश के दिन सभी बैंकों की छुट्टी होती है, जबकि क्षेत्रीय छुट्टियां विशेष राज्यों या क्षेत्रों में होती हैं। इसका मतलब यह नहीं कि एक राज्य में बैंक बंद होने पर दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी।
बैंक की छुट्टियां
14 दिसंबर 2024: दूसरा शनिवार
15 दिसंबर 2024: रविवार
18 दिसंबर 2024: गुरु घासीदास जयंती (चंडीगढ़)
19 दिसंबर 2024: गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में सभी बैंक बंद)
22 दिसंबर 2024: रविवार
24 दिसंबर 2024: गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस, क्रिसमस ईव (मिजोरम, मेघालय, पंजाब, चंडीगढ़)
25 दिसंबर 2024: क्रिसमस
26 दिसंबर 2024: बॉक्सिंग डे और क्वांजा
28 दिसंबर 2024: चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024: रविवार
30 दिसंबर 2024: उ कियांग नंगबाह पर्व (मेघालय में बैंक बंद)
31 दिसंबर 2024: नए साल की पूर्व संध्या (मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद)
बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाओं पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता।