Spread the love

भाजपा नेतृत्व और उसका भी नेतृत्व आरएसएस और उसका भी नेतृत्व छिपा हुआ एजेंडा संगठन चाहता है कि जो व्यवस्था आदि अनंत काल में हुआ करती थी वहीं वापस लानी की है यह बात मैं नहीं कह रहा हूं यह बीजेपी आरएसएस की ट्रेनिंग कह रही है

सबसे पहले किसने की जमीन चीन की कोशिश करी गई लेकिन किसान नेता चौधरी राकेश टिकट जी के द्वारा जबरदस्त आंदोलन की वजह से सरकार सफल न हो सके

साथी गरीबों के महापुरुषों की छुट्टियां उत्तर प्रदेश में भी रेड करी गई जिसमें कश्यप समाज के महापुरुष महर्षि कश्यप जयंती और इनके अलावा अन्य समाज विश्वकर्मा जयंती रविदास जयंती आदि महापुरुषों की छुट्टियां जयंती की छुट्टियां रद्द करी गई

उसके बाद वक्त पर भी नजरे डाली गई और डाली जा रही है देखते हैं यह इसमें कामयाब होते हैं या नहीं

गरीबों की सरकारी नौकरियों पर गरीबों के जनप्रतिनिधि बनने पर डाका डालने का काम भाजपा पहले ही कर चुकी है 24 वर्ष पूर्व वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने दबंग जातियों को गरीबों जाति बढ़कर 27% पिछड़ी जाति आरक्षण में शामिल करके सब गरीबों का हक उन दबंग जातियों को लिटन दिया उसके बाद गरीबों के प्रधान जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक मेंबर आदि भी नहीं बन पा रहे क्योंकि दबंग जातियां गरीबों को चुनाव ही नहीं लड़ने देती और यह सब किया धरा भाजपा का है
एक ही झटके में 65% गरीब लोगों का रोजगार राजनीति सरकारी नौकरी भाजपा ने खत्म कर दी थी यह बात 65% गरीब लोग समझ ही नहीं पा रहे 5 किलो अनाज के चक्कर में बच्चों का पीढ़ी दर पीढ़ी भविष्य चौपट कर बैठे लानत है मुझ पर जो मैं अपने गरीबों को बचा नहीं पा रहा हूं

यह एक उदाहरण नहीं सैकड़ो उदाहरण है जहां भाजपा ने गरीबों की संस्कृति तक खत्म कर दी लेकिन गरीब 5 किलो को अनाज के चक्कर में ऐसा पड़ा हुआ है कि उसे 5 किलो अनाज के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता और हम जैसे अगर आवाज उठाते हैं तो हम जैसे लोगों को गालियां देते हैं जिनको हम आवाज उठाते हैं वही हमें गालियां देते हैं हम भी इसलिए आवाज उठाते हैं अगर उनको इतनी बुद्धि होती तो वह खुद आवाज उठा सकते थे और इसका खामियाजा हमें आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा भाजपा आरएसएस कहीं ना कहीं हम लोगों को खत्म करवा देगी क्योंकि हम हमेशा बाइक से चलते हैं किसी ने बाइक में टक्कर लगवा दी आगे से पीछे से रोड पर कोई पूछने वाला नहीं होता इसलिए डर भी लगा रहता है जब हम भाजपा का विरोध करते हैं और डर भी लगा रहेगा लेकिन फिर भी हम अपने कश्यप समाज की आवाज उठाएंगे गरीबों की आवाज उठाएंगे और जब तक भाजपा और आरएसएस खत्म नहीं हो जाएगी तब तक उठाते रहेंगे भले ही हम क्यों ना उठ जाए

निवेदक
सुभाष चंद कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय 9837749557 14 दिसंबर 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed