बागपत ::- पुराने कस्बे में युवती के प्रेम विवाह को लेकर चल रहे विवाद में युवक पक्ष पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हमला कर दिया गया। नेशनल हाईवे पर काफी देर तक उत्पात मचा। लाठी-डंडे चले और इससे वहां जाम लग गया। घायल पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मोहल्ला व्यापारियान निवासी दिलशाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोहल्ले की एक युवती और उसके परिवार का युवक घर से चले गए थे। जिन्होंने बाद में निकाह कर लिया। इस बात को लेकर युवती पक्ष के लोग उनके परिवार से रंजिश रखने लगे। आरोप लगाया कि 11 दिसंबर को युवती पक्ष के लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला किया। उस वक्त हमलावर चले गए। मगर इसके बाद उसका भाई ऊंट बुग्गी में भूसा लेकर लोनी जा रहा था, तभी रक्षा हॉस्पिटल के समीप युवती पक्ष के लोग लाठी डंडे व तलवार लेकर आए और उसके भाई पर हमला कर दिया। उसके साथ के युवक पर भी हमला किया गया। हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर काफी देर तक उसके भाई व साथी को दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा। इससे नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। हमलावर उनको जान से मारने की धमकी देकर भाग गए तो इसके बाद ही हाईवे पर आवागमन शुरू हो सका। उधर नेशनल हाईवे पर मारपीट की वीडियो घटना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और हमलावर राजा, सोबी, कय्यूम, आमिर, समीर, इंतजार समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।