Spread the love

बाल विवाह पर नकेल, शिक्षा को बढ़ावा: छपरौली में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्राओं ने प्रस्तुत किया सामाजिक संदेश, बाल विवाह अपराध है

शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन कर बालिकाओं के अधिकार और समाज में लैंगिक समानता का दिया संदेश

बागपत, 27 सितंबर 2025: शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, छपरौली में लैंगिक समानता और बालिकाओं के अधिकार विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी अमर चन्द वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य छात्राओं में महिलाओं के अधिकारों, सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम में छात्राओं ने श्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया और बाल विवाह, लैंगिक समानता पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं संगीत प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश समाज और विद्यार्थियों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाया गया कि बाल विवाह एक अपराध है और लड़कियों की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। इससे छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी स्पष्ट रूप से दिया गया।

इस अवसर पर जिला मिशन कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालू, पैरामेडिकल कार्मिक दीपिका, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ जुबैर, प्रधानाचार्य डा० नीलम तोमर और अध्यापिका मधु सहित विद्यालय के शिक्षकगण और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया कि लड़कियों की सुरक्षा, शिक्षा और समानता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिशन शक्ति 5.0 के तहत ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

अंततः, सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे बाल विवाह, उत्पीड़न और भेदभाव के खिलाफ सतर्क रहें और संबंधित विभाग में शिकायत करने में सहयोग करें, ताकि प्रत्येक बालिका सुरक्षित और सशक्त जीवन जी सके।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×