Spread the love

जिलाधिकारी का आह्वान: बेटियाँ हैं समाज और राष्ट्र की धुरी, हर परिवार निभाए शिक्षा व सुरक्षा का संकल्प

नवजात देखभाल और स्तनपान पर माताओं को विशेषज्ञों से मिली सलाह, आंचल पहल बनी मातृत्व सम्मान का नया प्रतीक

कन्या जन्मोत्सव में केक काटकर मनाया गया आनंद, हर बेटी को अवसर और सम्मान देने का लिया प्रण

बागपत, 26 सितंबर 2025 – जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना” और “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 20 नवजात कन्याओं की माताओं को पौधा, बेबी किट, स्लीपिंग बेड और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवजात कन्याओं की माताओं ने केक काटा। इस अवसर पर सम्मानित की गई माताओं में आयशा, काजल, नीतू, नसरीन, गुलिस्फा, मुस्कान, प्रीति, रूबी, मनीषा, निधि, रिहाना, मोनी, शैन, काजल, नयन, ऋतु, फिरोजा, हुमा आदि शामिल रही जिसमें गुलिस्फा को जुड़वां बेटियां हुई।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि बेटियाँ हमारे समाज और राष्ट्र की आत्मा हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हर बेटी को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान मिले। मिशन शक्ति 5.0 का यही संकल्प है कि कोई भी बेटी अवसर से वंचित न रहे। आज हमें यह वादा करना होगा कि हम बेटियों की शिक्षा और भविष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि समृद्ध समाज की पहचान उसकी बेटियों की मुस्कान से होती है। यदि सभी परिवार, समाज और प्रशासन मिलकर बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा का संकल्प लें, तो आने वाली पीढ़ियाँ और अधिक सशक्त होंगी।

इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं की जानकारी भी दी गई। माताओं को बताया गया कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जन्म से स्नातक तक बेटियों को छह चरणों में ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से असहाय बालिकाओं को मासिक भत्ता, शिक्षा और विवाह में सहयोग दिया जा रहा है। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान जैसी योजनाएँ भी बेटियों को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम हैं।

इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने माताओं को नवजात शिशु की देखभाल पर उपयोगी सुझाव दिए। विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि जन्म के तुरंत बाद माँ का पहला दूध (कोलोस्ट्रम) शिशु के लिए प्राकृतिक टीका है। शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पहले छह माह केवल माँ का दूध पिलाना सर्वोत्तम है।

हाल ही में बागपत के बड़ौत बस डिपो से शुरू हुई “आंचल पहल” का उद्देश्य भी स्तनपान कराने वाली माताओं को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराती है। सार्वजनिक स्थानों पर ब्रेस्टफीडिंग बूथ स्थापित कर माताओं को सुविधा और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा रहा है। यह प्रयास मिशन शक्ति 5.0 के उस संकल्प का प्रतीक है, जिसमें महिलाओं को गरिमा, सुरक्षा और सशक्तिकरण प्रदान करने के साथ-साथ मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य की रक्षा पर विशेष बल दिया गया है।

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में माताओं ने मिलकर केक काटा और बेटियों के जन्म का उत्सव सामूहिक आनंद के साथ मनाया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय, आशा कार्यकत्रियों और बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति रही।

इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बेटियाँ केवल परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की धुरी हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति 5.0 का यह संगम आने वाले समय में जनपद को बेटियों के लिए और अधिक सुरक्षित, सशक्त और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगा।

जानिए क्या है मिशन शक्ति अभियान:

मिशन शक्ति 5.0 उत्तर प्रदेश सरकार का एक व्यापक अभियान है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे नवरात्रि से शुरू किया, ताकि धार्मिक और सांस्कृतिक संदर्भ में भी महिलाओं की गरिमा को बल मिले और समाज में सकारात्मक संदेश जाए। इस अभियान के माध्यम से केवल कानून और प्रशासनिक कदम ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और व्यवहार परिवर्तन पर भी जोर दिया जा रहा है। पूर्व में इस अभियान के चार संस्करण प्रदेश में सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके है।

मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना, मातृ-शिशु स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना तथा बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसर दिलाना है। यह अभियान न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है, बल्कि हर परिवार को यह संकल्प भी दिला रहा है कि वे बेटियों को सम्मान और सुरक्षित भविष्य देने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रदेशभर में महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बागपत जनपद में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जो बेटियों के महत्व को रेखांकित करने वाला एक प्रेरक उदाहरण बना।

सूचना विभाग, बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×