प्रेस नोट*
नगर विकास विभाग,उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद बागपत के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना के पर्यवेक्षण में जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत (17 सितंबर 2 अक्टूबर 2025) पालिका के वार्ड 10 के तिकोना पार्क में तथा वार्ड 16 ठाकुरद्वारा के मुख्य बाजार में “1 दिन, 1 घंटा, 1 साथ” श्रमदान कार्यक्रम माननीय जनप्रतिनिधियों, वार्डवासियों तथा पालिका की टीम के साथ स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया।
तत्पश्चात लोगों से अपील भी की गई कि अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को गीला कूड़े एवं सूखा कूड़े में पृथक्करण (अलग-अलग) करके ही पालिका को उपलब्ध कराए।
प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पॉलिथीन के उपयोग को न करने तथा उसके स्थान पर पर्यावरण हितैषी सामग्री जैसे – जूट बैग/कपड़े का बैग का उपयोग करने का भी संदेश दिया गया और लोगों को समझाया गया कि इस प्रकार के श्रमदान कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति लोगों मे जागरूकता बढ़ाता है, सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम में श्री भविचंद सभासद वार्ड 10, श्री मोहन चौहान सभासद वार्ड 16 तथा पालिका की टीम व आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सूचना विभाग बागपत