Spread the love

मेले में किसानों को खूब मिली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

“श्री अन्न” से मजबूत बनेगा शरीर, बढ़ेगी किसानों की आय, कम लागत में मिलता है अच्छा उत्पादन

प्रदर्शनी में “श्री अन्न” के जरिए पोषण और खाद्य सुरक्षा और पोषण अपनाने का दिया संदेश

बागपत, 25 सितंबर 2025 – मिलेट्स को जन-जन तक पहुंचाने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत एक दिवसीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी एवं जनपद स्तरीय तिलहन मेला का आयोजन कलेक्ट्रेट लोकमंच पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, विधायक योगेश धामा और जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने संयुक्त रूप से किया।

सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार ने मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की हैं, जिनका मकसद न केवल पोषण और स्वास्थ्य को मजबूत करना है बल्कि किसानों की आजीविका में स्थायी सुधार करना भी है। नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स और मिलेट्स पुनरोद्धार योजना जैसे प्रयास किसानों को बाजार, तकनीक और योजनाओं से जोड़कर उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

मेले में लगाए गए स्टॉल्स पर चौलाई, बाजरा, रागी, कोदो और समा जैसे मोटे अनाजों के उत्पादों का प्रदर्शन हुआ। अधिकारियों और विशेषज्ञों ने लोगों को बताया कि मोटे अनाज यानी “श्री अन्न” न केवल जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को नियंत्रित करते हैं बल्कि शरीर को ऊर्जा और ताकत भी प्रदान करते हैं।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने अपील की कि हर परिवार अपने भोजन में एक पोषक मोटे अनाज को जरूर शामिल करे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ भविष्य मिल सके। सांसद डॉ. सांगवान और विधायक योगेश धामा ने कहा कि मोटे अनाज खेती की लागत कम और लाभ अधिक देते हैं। इनसे ग्रामीण रोजगार और महिला स्वयं सहायता समूहों को भी नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिलेट्स का बढ़ता बाजार किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को गति देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया था। इस निर्णय ने भारत की प्राचीन खाद्य परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाई। प्रधानमंत्री ने बाजरा, ज्वार, रागी, कोदो, कुटकी और अन्य मोटे अनाजों को “श्री अन्न” नाम देकर उनके पोषण और महत्व को फिर से स्थापित किया। अतिथियों ने कहा कि मिलेट्स कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, जिंक, आयरन और विटामिन बी से भरपूर होते हैं। ये “प्राकृतिक बूस्टर” की तरह काम करते हैं और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में मददगार हैं। सभी नागरिकों से अपील की कि श्री अन्न अपनाएं, सेहत और समृद्धि बढ़ाएं।

इस अवसर पर बागपत माoविधायक योगेश धामा ,अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, कृषि उपनिदेशक विभाति चतुर्वेदी, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव आदि मौजूद रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×