Spread the love

बड़ौत, बागपत, 20 सितंबर 2025: तहसील बड़ौत में आज मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत भावना सिंह ने प्रदेश और जनपद का नाम रोशन करने वाली शूटर दादी प्रकाशी तोमर को नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए सम्मानित किया।

इस मौके पर एसडीएम भावना सिंह ने शूटर दादी को मोमेंटो और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस सम्मान के माध्यम से उनके खेल क्षेत्र में योगदान को सराहा गया, विशेषकर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं तथा विभिन्न वर्गों के लोगों को प्रेरित करने के लिए उनके प्रयासों को उजागर किया गया।

शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने वर्षों से अपने शूटिंग खेल कौशल के माध्यम से विभिन्न मंचों पर जनपद बागपत का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह साबित किया कि उम्र और परिस्थितियों की बाधाओं के बावजूद निरंतर प्रयास और समर्पण से सफलता हासिल की जा सकती है।

मिशन शक्ति के इस पंचम चरण का उद्देश्य नारी सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। एसडीएम भावना सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों और सम्मानों के माध्यम से युवा पीढ़ी में प्रेरणा और नारी सम्मान की भावना जागृत होती है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी शूटर दादी के प्रेरणादायक जीवन और उनके योगदान की सराहना की। मिशन शक्ति पांच के इस चरण की शुरुआत से जिले में नारी सुरक्षा और स्वावलंबन के संदेश को और व्यापक स्तर पर फैलाने की पहल की जाएगी।

इस अवसर पर उपस्थित तहसीलदार बड़ौत श्वेताव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय गर्ग सहित आदि उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×