Spread the love

इलेक्शन में ‌60% से भी कम वोटीगं होने के बाद
निर्वाचन आयोग को सलाह देना चाहता हूँ कि …
अगर अखबार और टी वी में इतना प्रचार करने के बाद भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है तो…
क्यों न एक बार पोलिंग बूथ पर भंडारा लगाकर देख लिया जाए..👈
एक्सपर्ट की राय के अनुसार भंडारों का खर्चा विज्ञापन के खर्चो से आधा ही रहेगा.. 🙊

उँगली दिखाओ खाना खाओ

शाकाहरियों के लिये पूरी, सब्जी, हलवा और खीर।

मांसाहारियों के लिये चिकन बिरयानी, रायता और आइसक्रीम।

इसका खर्च चुनाव आयोग उठाये।

वोट देने के बाद EVM से ही एक पर्ची निकले और वोट देने वाला वह पर्ची लेकर भंडारे में जाकर अपनी ऊंगली पर लगी स्याही दिखाकर जितना चाहे खा ले।

यह प्रयोग वांछित है।
सच बात तो यह है कि इतनी गहरी धूप में वोटिंग करने के बाद महिला को खाना नहीं बनाना पड़ेगा तो परिवार भी खुश महिला भी खुश
वोटिंग भी अधिकता में हो जाएगी

नोट – दो चार पैग की भी व्यवस्था हो जाये तो फिर बात ही क्या है..😉😜

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed