- पत्रकारिता, सामाजिक, साम्प्रदायिक सौहार्द आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए बागपत के विपुल जैन को को मिला प्राईड ऑफ भारत अवार्ड
- नेशनल अवार्डी, गोल्ड मेडलिस्ट पत्रकार विपुल जैन बागपत को उत्तर प्रदेश सरकार सहित राष्ट्रीय स्तर की अनेको शीर्ष संस्थाओ द्वारा किया जा चुका है पुरस्कृत व सम्मानित
बागपत, उत्तर प्रदेश।
दिल्ली के मैजेस्टिक क्राउन में पुरवार एचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली और एमपावरड वूमेन फोरम इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 16 वें नेशनल अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आयी राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, कला, सिंगिंग, डांसिंग, फिल्म एवं मॉंडलिंग जगत से जुडी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में नेशनल अवार्डी व गोल्ड मेडलिस्ट पत्रकार विपुल जैन बागपत को पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए प्राइड ऑफ भारत अवार्ड से अलंकृत किया गया। Iपुरवार एचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली के संस्थापक व चेयरपर्सन प्रोफेसर डाक्टर अनिता पुरवार व प्रोफेसर डाक्टर मनोज पुरवार ने बताया कि विपुल जैन एक वरिष्ठ पत्रकार और जैन ब्रदर्स न्यूज नेटवर्क के चेयरपर्सन है। बताया कि विपुल जैन को समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को खोज कर उनको देश व दुनिया के सामने प्रस्तुत करने, समाज के कमजोर वर्ग की आवाज को बुलंद करने व उनको न्याय दिलाने, लोगों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुॅंचाने, विभिन्न धर्मो के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने, समाजसेवा, खोजी व बेहतरीन पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया गया है। विपुल जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूओं, शुभचिंतको व सहयोगियों को दिया। इस अवसर पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, डीज्वैल इंडिया के चेयरमैन पी शर्मा, बॉलीवुड एक्टर रोनी शाह, पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली के वाइस चेयरमैन श्रेयांश पुरवार, ब्रांड एंबेसडर श्रेया पुरवार सहित सैंकडों लोग उपस्थित थे।