बागपत 8 सितंबर 2025—“मेरा युवा भारत” बागपत द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से क्षेत्रीय ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान, बागपत में एक
दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए 50 युवाओं ने हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि प्रतिभागियों को इन योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें अपने गाँवों व समुदायों में जागरूकता फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी सरूरपुर डॉ. सतेंद्र शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना गरीब एवं ज़रूरतमंद परिवारों के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच है। वहीं, नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना के प्राचार्य डॉ. सत्यवीर सिंह ने नई शिक्षा नीति और प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान और रोजगारोन्मुख अवसर प्रदान करेंगी।
संस्थान के निदेशक श्री योगेंद्र ने युवाओं को बैंकिंग सेवाएं, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार एवं संस्थान की लेखाकार श्रीमती आंचल श्योरान भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक नितीश, गुलफशा, शिवम, दानिश, राहुल, शादाब और सुषमा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।