Spread the love

टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का कार्य करें मतदान कार्मिक

किसी भी लोभ प्रलोभन में आए बिना निष्पक्ष रूप से कराएं मतदान

11 मई को 103 मतदान केंद्रों पर होगा जनपद में मतदान

बागपत 26 अप्रैल 2023–मतदान कार्मिकों प्रदान किया गया प्रथम प्रशिक्षण कार्मिकों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व के साथ ही मतदान प्रक्रिया के बारे में आज कलेक्ट्रेट लोक मंच पर जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकमल यादव की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष पारदर्शी ,सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तीन नगर पालिका व 6 नगर निकायों में 11 मई को 149 बार्ड के लिए 103 मतदान केंद्रों के 294 मतदेय स्थलों पर 267876 मतदाता मतदान कराएंगे जिसके लिए जिला प्रशासन ने 37 संवेदनशील केंद्र व 13 अतिसंवेदनशील केंद्र, 18 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं कुल 68 संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं जिसके लिए सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिये गए हैं।
आज मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया जिन्हें निर्वाचन से संबंधित छोटी-छोटी बातों को अवगत कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देश दिए कि मतदेयस्थल पर स्थित पीठासीन अधिकारी का निर्णय सर्वमान्य होगा जिसका वोटर लिस्ट में नाम होगा उसका वोट होगा उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं किसी को भी कोई समस्या मतदान के समय होती है तो अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को तत्काल सूचित करें
शासकीय कर्मचारी की सत्य निष्ठा निष्पक्षता का सही आकलन आपदा के समय और निर्वाचन के समय ही पता लगता है इसलिए सभी मनोयोग से निष्पक्षता के साथ निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं जिला मजिस्ट्रेट ने कहा सभी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल से तभी जाएं जब तक आपका एक-एक बिंदु किलियर ना हो जाए इसलिए समस्त संबंधित अधिकारी ध्यानपूर्वक को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपनी शंकाओं का समाधान उपस्थित मास्टर ट्रेन के माध्यम से मौके पर ही करा लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारी/ मतदान अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरी निष्पक्षता, निर्भीकता ,पारदर्शिता और स्वतंत्रता के साथ अपने दायित्व का अनुपालन सुनिश्चित करें उनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पूरा जिला प्रशासन प्रतिबंध है इसलिए किसी को भी किसी से घबराने की आवश्यकता नहीं है पुलिस बल की मौजूदगी में मतदान कराया जाएगा जो असामाजिक तत्व हैं उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

मास्टर ट्रेनर ने मतदान कार्मिकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया और मध्य पेटेकाओ को किस तरीके से खोलना है और बंद करना है उसका विस्तृत रूप से भी प्रशिक्षण दिया गया।

अपर जिला मजिस्ट्रेट /उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल चौहान ने कहा कि पोलिंग पार्टी में पीठासीन प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी रहेंगे पीठासीन अधिकारियों को अपनी पार्टी का पूरा विवरण रखना होगा उन्होंने मतदान कार्मिकों से प्रश्न भी किया और उसके समुचित जवाब भी प्राप्त किए उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर कोई नहीं तो धूम्रपान का प्रयोग करेगा ,ना ही मोबाइल लेकर जाएगा और उसका कोई प्रयोग भी नहीं करेगा अन्यथा की स्थिति में उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी कार्मिक एम एल व्यास, डी सी एन आर एल एम बीपी सिंह ,जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी, प्रभारी डीआईओएस प्रधानाचार्य अंतरिक्ष, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे सहित आदि उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed