एक कम्युनिटी के लोग ग्राहकों को सामान न लेने पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हैं
बागपत जनपद का प्रशासन और पुलिस आज तक कोई समाधान नहीं निकाल सकी
आज नहीं पहले भी हो चुके हैं कई बार एकजुट होकर मारपीट करने के मामले
बड़ौत 8.9.25
बता जा रहा है कि बाजितपुर के दो या तीन लड़के बड़ोत के छपरौली चुंगी के पास महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के पास किसी काम से गए होंगे वहां पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और कुछ लोगों ने इकट्ठे होकर बाजितपुर के उन लड़कों को पूरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया
ऐसी जानकारी उपरोक्त नंबर से मुझे दी गई
कहानी कैसे हुई
बागपत जनपद के बड़ौत शहर के छपरौली चुंगी के पास ट्रैक्टर एजेंसी महिंद्रा की है जहां पर झगड़ा हुआ बताया जाता है कि मोटरसाइकिल के रिम सामान को लेकर बात हुई ग्राहक ने बाजितपुर के ग्राहक ने पूछा कि भाई यह कितने का है दुकानदार ने ₹800 का बताया ग्राहक ने कहा कि मेरे पास तो ₹400 है मुझे तो लगा था ₹400 के आसपास रिम आ जाएगा उन्होंने अब शब्द कहे तुम्हारे बस की बात नहीं है तुम्हारी औकात नहीं है यह बात सुनकर बाहर तक आगे दुकानदार ने रोड पर आकर मारपीट करना शुरू कर दिया देखते ही देखते आसपास के इस कम्युनिटी के लोग इकट्ठा होकर उसे लड़के को पीटने लगे बाजितपुर के जो लड़के बचाव में आए उनको भी चोट आई है ज्यादा चोट उसे लड़के को आई है जो सामान लेने के लिए दुकान पर गया था अभी फिलहाल 6:50 पर 8 सितंबर 2025 को पीड़ित पुलिस थाना बड़ोद में तहरीर दे रहे हैं लिखकर तहरीर दे रहे हैं
बताना चाहूंगा कि इस छपरौली चुंगी पर इस कम्युनिटी की बहुत सारी दुकान में है फलों की ठेलिया लगते हैं बहुत बड़ा हजूम एक साथ रहता है आए दिन ग्राहकों के साथ में मारपीट करते रहते हैं जिसका कोई तोड़ आज तक पुलिस प्रशासन नहीं निकल सकी
आज दिन ग्राहक जाने अनजाने यहां से सामान खरीदते हैं कभी ज्यादा पैसों को लेकर कभी तूने मेरे यहां से सामान नहीं लिया तू मेरी दिल्ली के ऊपर क्यों आया तू मेरी दुकान के ऊपर क्यों आया जब तुझे सामान नहीं लेना था तो फिर हमें परेशान करने के लिए क्यों आया इस प्रकार के शब्द दुकानदार कहते रहते हैं और जबरदस्ती दुकानदार के साथ में मारपीट हाथापाई बेज्जती करते रहते हैं।
देखते हैं इस केस में भी पुलिस भविष्य के लिए कुछ कर पाती है या आगे भी ग्राहक यूं ही पीटते रहेंगे।
निविथक सुभाष चंद कश्यप 983774 9557 8 सितंबर 2025 6:55 शाम