Spread the love

युवक की पहचान बागपत कोतवाली क्षेत्र के बाघू गांव के रहने वाले अंकुश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक बागपत कोर्ट में कुछ काम से जा रहा था. दोपहर करीब 2:00 बजे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पीछे से आई तेज रफ्तार सफेद रंग की सैंट्रो कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे अंशुल सड़क पर गिर गया. कार से दो युवक उतरे और तमंचे से अंशुल के सीने में गोली दाग दी.

घटना के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले एक दूधिया का मर्डर हुआ था. इस हत्याकांड में अंकुश का भाई जेल में बंद है. घटना के दौरान दूधिया पक्ष के लोगों ने हत्या का बदला हत्या से लेने का ऐलान किया था.

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया, हाईवे पर गोली चलने की घटना की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×