यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में सफ़र करने के लिए अब आपको बढ़ी हुई क़ीमत पर सफ़र करना होगा
रोडवेज़ ने 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था जिसको मंज़ूरी भी मिल गई हाँ
अब 100 किमी के सफ़र के लिए 25 रूपेय ज़्यादा देने होंगे
ऑटो के किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया गया है , जिसके बाद नई दरे तय की जाएँगी
परिवहन निगम की माने तो बढ़ी हुई तेल की क़ीमत और ऑटो पार्ट्स रेट में वृद्धि की वजह से नई दरो में इज़ाफ़ा किया गया है
एसटीए ईंधन ऑटो पार्ट्स और मज़दूरी दरे तय करने का आदेश दिया है
किराया निर्धारण इनकी गणना के बाद होगा ॥