हर बच्चे तक पहुंचे बेहतर शिक्षा और अवसर, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए 61 विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
बच्चों को मिले बेहतर वातावरण: स्वच्छता, सुरक्षा और पोषणयुक्त भोजन पर डीएम गंभीर
बागपत, 28 अगस्त 2025 – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्यालयों की स्वच्छता, मूलभूत सुविधाएँ, छात्र उपस्थिति, मिड-डे मील की गुणवत्ता, भवनों की सुरक्षा और पढ़ाई की स्थिति तक हर पहलू पर गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल कक्षाओं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व, संस्कार और समाज में सकारात्मक योगदान के अवसर प्रदान करने वाली होनी चाहिए।
बैठक में विशेष रूप से बरसात के मौसम में स्कूलों की छतों की स्थिति और चारदीवारी की मजबूती की जांच कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी सीपेज, रिसाव या कमजोर निर्माण की सूचना मिले तो संबंधित विभाग तत्काल कार्यवाही कर समस्या का समाधान करे। बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों में बेंच, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, खेल सामग्री और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएँ हर हाल में उपलब्ध कराई जाएँ। यदि किसी भी विद्यालय में बच्चों की अनुपस्थिति, गंदगी, खराब भोजन या शिक्षकों की लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी और प्रधानाध्यापक पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने बताया कि जनपद के 61 प्राथमिक विद्यालयों को अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों को अधिकारियों ने गोद लिया है, वहां शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, फर्नीचर और खेल सामग्री जैसी सभी सुविधाएँ अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हों। हर अधिकारी अपने गोद लिए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करेगा।
मिड-डे मील और पोषण पर विशेष ध्यान
बैठक में मिड-डे मील की गुणवत्ता, रसोईघर की साफ-सफाई और बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने की स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित भोजन दिया जाना जरूरी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिशासी अधिकारियों के साथ मिलकर नियमित फील्ड निरीक्षण करें और उसकी स्थिति प्रेरणा एप पर फोटो सहित अपडेट करें, जिससे जवाबदेही तय की जा सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति नियमित हो और पढ़ाई की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल नामांकन बढ़ाना नहीं है, बल्कि हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अवसर पहुँचाना है। विद्यालयों में समय-समय पर बालसभा, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य प्रेरक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँ। यह न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व पंकज वर्मा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, बीडीओ, डीपीआरओ और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत