Spread the love

➡लखनऊ- आज मनाया जायेगा पीएसी का स्थापना दिवस, महानगर स्थित 35 पीएसी बटालियन परिसर में आयोजन, मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल, डीजीपी डीएस चौहान, एडीजी,पीएसी होंगे शामिल, आयोजन में सीएम योगी करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन, सुबह 10 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, कार्यक्रम में PAC के तमाम अधिकारी,कर्मचारी रहेंगे मौजूद.

➡लखनऊ- राष्ट्रीय लोक दल की लखनऊ में आज प्रेस वार्ता, आरएलडी प्रदेश कार्यालय में 3 बजे होगी प्रेसवार्ता, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित अग्रवाल करेंगे पीसी, खतौली की जीत के उपलक्ष में होगी प्रेस वार्ता, RLD का डेलीगेशन कल गवर्नर से करेगा मुलाक़ात, व्यापारियों के शोषण के मुद्दे पर मिलेंगे RLD नेता.

➡रायबरेली- दारोगा विवेक त्रिपाठी की दरियादिली आयी सामने, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने विवेक त्रिपाठी, ठंड में बिना जूते के असहाय किशोर को पहनाया जूता, दारोगा ने कोतवाली में बुलाकर किशोर की मदद की, ऊंचाहार कोतवाली में तैनात हैं दारोगा विवेक त्रिपाठी.

➡रायबरेली- DPO की सह पर दुष्कर्म पीड़िता के अनुदान को हड़पा, पीड़िता की अनुदान राशि का किया घपला, बैंक खाते के संचालन पर लगाई गई रोक, जांच में पता चला जनधन खाता खुलवाया गया, प्रार्थना पत्र देकर उसे सामान्य खाता करावाया, अनुदान धनराशि को डकारने का किया गया प्रयास, घोटाले में DPO कार्यालय का एक बाबू संदेह में.

➡कानपुर- DCP साउथ की टीम को मिली बड़ी सफलता, नकली पेंट समेत एक आरोपी को किया अरेस्ट, पेंट बनाकर नामचीन कंपनी के नाम बेचता था, नामचीन कंपनी एशियन पेंट्स का समान बरामद, एशियन पेंट्स सैकड़ों खाली पैकिंग बाल्टियां बरामद, पुलिस टीम ने छापेमारी कर पकड़ा काला कारोबार, DCP साउथ ज़ोन के बिधनू न्यू आज़ाद नगर का मामला.

➡फिरोजाबाद- तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर, टक्कर मारकर कार सवार भागने में कामयाब, बाइक सवार एक युवक बुरी तरह हुआ घायल, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती, गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर, शिकोहाबाद के माधोगंज ओवर ब्रिज की घटना.

➡गाजियाबाद- RLD प्रमुख जयंत चौधरी आज गाजियाबाद में होंगे, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, जयंत चौधरी पूर्व पीएम के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे, 12.30 बजे मुरादनगर के चित्तौड़ा गांव में पहुचेंगे जयंत.

➡कानपुर- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, कार में सवार लोग बाल-बाल बचे, स्थानीय लोगों ने कार में फंसे चालक बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed