
सपना कश्यप, गुरुग्राम। बादशापुर में भी मनीषा को इंसाफ के लिए आवाज उठी। सुशील कुमार के आवास पर मनीषा 19 वर्ष हरियाणा के बेटी के लिए हरियाणा सरकार से जल्द इंसाफ की मांग की। बतादे कि मनीषा हत्याकांड की जांच अब सीबीआई कर रही है। मनीषा 11 अगस्त को अपने गांव से स्कूल के लिए निकली थी और 13 अगस्त को उसका शव बुरी हालत में एक खेत से मिला। शव की हालत देखकर पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया। मनीषा के शव का तीन बार पोस्टमार्टम किया चुका है। जिसमें दिल्ली एम्स की तीसरी रिपोर्ट का इंतजार था।
पहले पोस्टमार्टम में हत्या की आशंका जताई गई थी, जबकि दूसरे पोस्टमार्टम में जहरीला पदार्थ मिलने और जहर से मौत की संभावना बताई थी। दोनों रिपोर्ट्स में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। परिवार ने मजबूती से कहा कि मनीषा आत्महत्या नहीं कर सकती थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात कही, लेकिन यह बात परिवार और जनता के लिए स्वीकार्य नहीं है।
इसलिए बढ़ते जनाक्रोश के कारण हरियाणा सरकार ने मामला सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई जांच में संभवतः नए तथ्य सामने आ सकते हैं। मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों को सजा मिलेगी।
मनीषा के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए थे और पूरे इलाके में न्याय की मांग जोर-शोर से उठ रही है। अनुष्का कश्यप ने कहा कि इस केस ने हरियाणा की राजनीति और समाज को हिला कर रख दिया है।
super