बागपत ::- एक बालक की पिटाई करने के बाद मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसका शव अग्रवाल मंडी टटीरी में बली मार्ग पर स्थित रेलवे अंडरपास के समीप धान के खेत में फेंक दिया गया। बुधवार सुबह खेत में पहुंचे किसानों को शव पड़ा मिला। उसकी पहचान का प्रयास किया गया, मगर पहचान नहीं हो सकी। अग्रवाल मंडी टटीरी में बली मार्ग पर रेलवे अंडरपास के समीप किसान राजपाल निवासी बली का खेत है, जिसमें धान की फसल है। राजपाल बुधवार सुबह खेत में पहुंचे तो वहां बालक का शव मिला, जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष बताई जा रही है। खेत में आए पुलिसकर्मियों ने आसपास जांच पड़ताल भी की। मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के गांवों और जिलों में संपर्क किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि दूसरी जगह बालक की हत्या करने के बाद शव धान के खेत में लाकर फेंका गया। बालक का दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें उसका मुंह और गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। उसके सिर व शरीर पर पांच से ज्यादा चोट के निशान भी मिले। इसके आधार पर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। उधर, पुलिसकर्मियों ने मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।
यौन शोषण की आशंका
बालक के साथ यौन शोषण होने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एफएसएल रिपोर्ट में बच्चे के साथ यौन शोषण होने की स्थिति भी साफ होगी। इसके अलावा मृतक का एक होठ भी कटा हुआ मिला।