Spread the love

बागपत. बागपत19-08-2025 –आज इफको द्वारा जनपद ‘बागपत’ में ‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के उपलक्ष्य में विकास भवन सभागार में ‘सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंदु सिंह (सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जनपद बागपत), श्री तेजपाल सिंह (इफको आर.जी.बी. डेलीगेट), श्री शैलेन्द्र सिंह (उप महाप्रबंधक विपणन, मेरठ), श्री जितेंद्र सिंह राणा (ए.डी.सी.ओ. बागपत), श्री राजेश कुमार (ए.डी.सी.ओ. खेकड़ा), श्री राजीव शर्मा (ए.डी.सी.ओ. बड़ौत), विशाल कटारिया (क्षेत्र अधिकारी इफको बागपत) इफको एम.सी. से सचिन चौधरी, इफको ई–बाजार केंद्र प्रभारी विनेश कुमार, सुधीर चौधरी,एस.एफ.ए. सागर पंवार, एम.डी.ई. अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा सहकारी समितियों को सशक्त एवं मजबूत करने हेतु परंपरागत रसायनों के साथ अन्य विशिष्ट उर्वरकों के व्यवसाय करने की बात कही गई। उप महाप्रबंधक इफको द्वारा सहकारी समिति के सचिवों को इफको के नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, जैव उर्वरक, जल विलय उर्वरक आदि उत्पादों के लाभ, उनकी प्रयोग विधि तथा उत्पादों पर मिलने वाले इनसेंटिव व छूट के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मृदा उर्वरता के संरक्षण हेतु रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करते हुए उनके स्थान पर नैनो डीएपी, नैनो यूरिया प्लस, जैव उर्वरक एवं जल विलय उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी गई तथा उनकी प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सचिवों एवं खाद प्रभारियों को नैनो यूरिया प्लस के महत्व के बारे में समझाया कि किस प्रकार एक बोतल नैनो यूरिया प्लस एक बोरी यूरिया को प्रतिस्थापित कर सकती है। इससे न केवल मिट्टी, जल एवं पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि देश पर पड़ने वाले उर्वरक सब्सिडी के भारी भरकम बोझ से भी छुटकारा मिलेगा। नैनो यूरिया प्लस परंपरागत यूरिया के मुकाबले सस्ता भी है और इसके प्रयोग से उत्पादन में वृद्धि होती है। इफको द्वारा नैनो डीएपी भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जो फसलों के लिए अत्यंत लाभदायक है। इसके प्रयोग से जड़ों का भरपूर विकास होता है तथा यह मात्र छह सौ रुपये में उपलब्ध है। सचिन चौधरी ने इफको-एमसी के विभिन्न उत्पादों के लाभ एवं उनकी प्रयोग विधि पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र अधिकारी इफको बागपत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×