चंदौसी जनपद सभलआ। श्री आकाश गुप्ता ने कहा कि आप सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबंधित बुद्धिजीवियों से एक प्रश्न है –
*समर्थ पोर्टल पर स्नातकोत्तर का रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी महाविद्यालय को सिलेक्ट करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है (समर्थ से पहले विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन करते समय महाविद्यालय सिलेक्ट करने का ऑप्शन आता था)
उसके बाद महाविद्यालय वाले अपना रजिस्ट्रेशन अलग से कराते हैं और किसी की फीस 250₹ किसी की 500₹ है, अगर विश्वविद्यालय किसी महाविद्यालय में चल रहे इस स्नातकोत्तर कोर्स जैसे M.Sc जूलॉजी/बॉटनी/ फिजिक्स और M.A. अंग्रेजी/समाजशास्त्र के प्रवेश को रोक दे जैसे विगत में बी.एड और LLB के साथ हुआ है, और कोर्स को रोकने की पूर्व सूचना (विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में से कोई भी) न दे,
** बाद में जब समर्थ पोर्टल पर प्रवेश की तिथि खत्म हो जाए, और महाविद्यालय वाले 250₹ और 500₹ के हिसाब से लाखों रुपया बच्चों का खा जाएं, और तो और महाविद्यालय की वेबसाइट पर साफ लिखा है कि रजिस्ट्रेशन फीस किसी भी हाल में वापिस नहीं होगी।
*** इस तरह एक तो छात्र–छात्राओं का साल खराब हो जाएगा दूसरा उनका पैसा भी चला जाएगा।
प्रश्न यह है कि 2025–26 में किस महाविद्यालय को कौन–कौन से विषय में प्रवेश देने की अनुमति है यह आम छात्र को कैसे पता चले?