अब घर के पास ही मिलेगा श्रमिकों और आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण इलाज, निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, सुरक्षा मानक होंगे मजबूत
स्वास्थ्य–सुरक्षा–निवेश तीनों को मिलेगी रफ्तार: ESIC चिकित्सालय से बदलेगी बागपत की तस्वीर
“बीमार पड़ने पर छुट्टी नहीं, इलाज मिलेगा”—ईएसआईसी केंद्र से स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों की गारंटी
श्रमिकों की मेहनत को मिला सम्मान, रोज़ कमाने वालों की दिक्कतें कम होंगी, इलाज होगा सुलभ
बागपत दिनांक 05 दिसंबर 2025 — जनपद में काम करने वाले हजारों मजदूरों, कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवारों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में अब औद्योगिक क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का डीसीबीओ यानि औषधालय सह शाखा कार्यालय स्थापित होने का मार्ग पूरी तरह साफ हो गया है। प्राधिकरण द्वारा 4077.50 वर्गमीटर भूमि आवंटित कर दिए जाने के बाद बागपत जिला औद्योगिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है। लंबे समय से श्रमिकों को नजदीक इलाज सुविधा न होने के कारण मेरठ, दिल्ली या अन्य शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें अपने ही औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआईसी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण, किफायती और नियमित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी। इस निर्णय से बागपत में पहली बार सामाजिक सुरक्षा ढांचा और औद्योगिक विकास एक साथ मजबूत होता दिखाई दे रहा है, जिससे जिले की ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग में भी सुधार होगा।
इस चिकित्सालय के शुरू होने से औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले हादसों के समय श्रमिकों को तुरंत उपचार मिल सकेगा। अब तक कई दुर्घटनाएँ में समय पर चिकित्सा सुविधा न मिल पाने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इस फैसले से न केवल आपातकालीन चिकित्सा सहायता उपलब्ध होगी, बल्कि उद्योगों के स्तर पर सुरक्षा प्रबंधन भी बेहतर होगा। मजबूत चिकित्सा व्यवस्था से औद्योगिक इकाइयों की उत्पादकता में वृद्धि होगी और निवेशकों का भरोसा भी बढ़ेगा, जिससे क्षेत्र में नई औद्योगिक इकाइयों के स्थापित होने की संभावनाएँ मजबूत होंगी। ईएसआईसी क्लीनिक से अनावश्यक रेफरल भी कम होंगे और मेरठ-गाजियाबाद जैसे शहरों के अस्पतालों पर दबाव भी घटेगा।
इस पहल का सबसे अधिक लाभ महिला श्रमिकों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलेगा। ईएसआईसी की सेवाओं में मातृत्व स्वास्थ्य, टीकाकरण, नियमित जांच और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल शामिल होती है, जिससे श्रमिक परिवारों की चिकित्सा जरूरतें स्थानीय स्तर पर पूरी होंगी। स्वास्थ्य सेवाओं की यह सहज उपलब्धता कार्यस्थलों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में भी सहायक होगी।
औद्योगिक क्षेत्र के लिए यह चिकित्सालय स्वास्थ्य मानकों, सुरक्षा ऑडिट और श्रमिक कल्याण से जुड़े नियमों के अनुपालन में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। ESIC की उपस्थिति से उद्योगों को कई योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ लेने में आसानी होगी। इसके साथ ही, ESIC द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाएँ—जैसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, ई-प्रिस्क्रिप्शन, डिजिटल मेडिकल रिकॉर्ड—अब पहली बार बागपत के श्रमिकों को भी मिलेंगी।
इस संबंध में प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है कि नियमों के अनुसार आवंटन की औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाए। यह प्रशासनिक कदम स्वास्थ्य, उद्योग, सामाजिक सुरक्षा और निवेश—चारों क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित करने वाला माना जा रहा है। समग्र रूप से देखा जाए तो ESIC चिकित्सालय की स्थापना हजारों श्रमिक परिवारों के जीवन में सीधा सुधार लाने वाला निर्णय है।
सूचना विभाग बागपत