बागपत/अंकित कुमार
जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सकों को करना होगा कार्य जिन चिकित्सकों को कार्य करने मैं नहीं लग रहा है मन वे कार्यवाही के लिए रहे काम नहीं तो जगह नहीं की प्रणाली से होगा काम ।जिलाधिकारी ने कहा या तो चिकित्सक कार्यप्रणाली में सुधार कर लें या कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।जिलाधिकारी ने कहा चिकित्सक अपना कार्य सेवा भाव के साथ और मधुर व्यवहारता के साथ अच्छा करें उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना है। जिलाधिकारी ने कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अपने तैनाती स्थल पर निवास करेंगे कोई भी अपने तैनाती स्थल को छोड़कर नही जाएगा निवास नहीं करेगा तो ऐसे एमओआईसी को तत्काल हटाया जाएगा ।उन्होंने कहा एमओआईसी बने रहना है तो तैनाती स्थल पर निवास करना होगा और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य भी करना होगा काम नहीं तो तैनाती नहीं की कार्य प्रणाली अपनाई जाएगी।
बीपीएम पर कार्रवाई ना होने पर एसीएमओ डॉक्टर भुजवीर व मंडला आयुक्त के निरीक्षण में पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति अच्छी न मिलने पर उसमें बीपीएम द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया जिस के क्रम में जिलाधिकारी ने बीपीएम व अधीक्षक पिलाना सुधीर को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किए जाने के निर्देश दिए।
बड़ौत बागपत छपरौली खेकड़ा के वीपीएम का वेतन रोकने के निर्देश दिए इनके द्वारा डाटा फीडिंग में उदासीनता लापरवाही प्रतीत हुई और कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाई दी जिस पर जिलाधिकारी ने चारों का वेतन रोकने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।
पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार की कार्यप्रणाली बहुत ही खराब प्रतीत हो रही है जिनकी शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि अस्पतालों में साफ सफाई की व्यवस्था रहे पानी की स्वच्छ व्यवस्था रहे साफ स्वच्छ परिसर रहना चाहिए ,मूवमेंट रजिस्टर कार्यालय में अवश्य रखा हो जो भी चिकित्सक कहीं जाएगा वह सबसे पहले मूवमेंट रजिस्टर में लिख कर जाएगा उसके बाद ही भ्रमण पर जाएं उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी अस्पताल में प्राइवेट आदमी कार्यरत नहीं होना चाहिए अस्पताल परिसर के आसपास दलाल भी नजर ना आए हम सबका काम जनता को अच्छे स्वास्थ्य सेवा देना है और जनपद को स्वस्थ खुशहाल जनपद बनाना है इसी प्रणाली के साथ सभी चिकित्सक मनोभाव सेवा भाव से कार्य करें।
जिलाधिकारी ने कहा गैर सरकारी /सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 टेस्टिंग की व्यवस्था अवश्य रहे सभी सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों में आग लगने से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था (अग्निशमन यंत्र) अस्पतालों के अंतर्गत होनी चाहिए और वहां के सभी संचालकों अधीक्षको से प्रमाण पत्र एमओआईसी अवश्य ले ।
उन्होंने कहा जिन अस्पतालों में जो एंबुलेंस खराब हो गई हैं उन्हें चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए काट कबाड़ परिसर में दिखाई नहीं देना चाहिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त कोऑर्डिनेटर को भी कार्य में रुचि लेने के निर्देश दिए उन्होंने कहा जो कोऑर्डिनेटर कार्य नहीं करेगा उसे तत्काल हटाया जाएगा ।
जिलाधिकारी ने 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा ,108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा की उन्होंने कहा ड्राप करने व पिकअप करने में शासन के नियमों का पालन किया जाए उससे अधिक समय ना लगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि मरीज तक एंबुलेंस समय सीमा के अंतर्गत पहुंच जानी चाहिए इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण 98.38% हुए हैं जिसमें जांच 95.55% हुई है जो जिलाधिकारी ने 100% किए जाने के निर्देश दिए।
जनपद में संस्थागत प्रसव 93.21% है जबकि खेकड़ा में संस्थागत प्रसव 40.56.18% सबसे कम है इसमें सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा इसके प्रति समस्त अधीक्षक अच्छा कार्य करें और प्रसव के लिए जनपद के व्यक्ति को जनपद से बाहर नहीं जाना पड़े ऐसी सुविधाएं दें ।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मार्च माह तक परिषदों की संख्या का लक्ष्य 12052 था जिसके सापेक्ष 11727 लाभार्थियों का पेमेंट किया गया। उन्होंने कहा नवजात कन्याओं का पंजीकरण समय से किया जाए इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए प्राथमिकता पर कार्य करें ।
जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट का क्रियान्वयन के संबंध में बैठक करते हुए निर्देश दिए कि कहीं भी कन्या भ्रूण हत्या संबंधित अवैध रूप से कहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर ना चले टीम बनाकर रैंडम चेकिंग की जाए ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, सीएमएस ,जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रय, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर ,डॉक्टर अतुल बंसल ,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉक्टर विभाष राजपूत सहित आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।