बागपत ::- पुलिस कर्मी पर युवती से शादी कर घर नही ले जाने का आरोप—नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी युवती—फेसबुक पर खेकड़ा सीओ कार्यालय में तैनात एक पुलिस कर्मी की हुई थी दोस्ती—पुलिस कर्मी पर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण का भी लगा था आरोप—युवती को गर्भवती होने पर पुलिस कर्मी में विश्वास में लेकर कराया था गर्भपात—-एसपी के तलब करने पर आठ अप्रैल 2021 को पुलिस कर्मी ने अलीगढ़ के आर्य समाज मंदिर में युवती से की थी शादी— पुलिस कर्मी के घर पहुँचने पर युवती की पिटाई का आरोप—पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग—बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले में जांच के दिए आदेश