जिलाधिकारी ने भूमि क्रय प्रगति पर ली विस्तृत रिपोर्ट, टटीरी टाउनशिप के हर चरण में पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर
बागपत दिनांक 04 दिसंबर 2025 — जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बागपत–बड़ौत–खेकड़ा विकास प्राधिकरण (बीबीकेडीए) कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से प्राधिकरण क्षेत्र में चल रही विकास गतिविधियों की अद्यतन स्थिति जानी और व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से टटीरी टाउनशिप परियोजना से संबंधित अभिलेखों का स्वयं अवलोकन किया। उन्होंने भूमि क्रय से जुड़े दस्तावेज, भुगतान अभिलेख, सहमति-पत्र, नक्शे, मास्टर प्लान और रजिस्टरों की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जनपद की पहली एकीकृत टाउनशिप है, इसलिए रिकॉर्ड संधारण से लेकर फील्ड कार्रवाई तक प्रत्येक कार्य पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए।
टटीरी टाउनशिप के लिए अनुमोदित भूमि 5.262 हेक्टेयर अब तक चार कृषकों से 0.1435 हेक्टेयर भूमि 1,80,81,000 रुपये में क्रय की गई है। इसके अतिरिक्त 23 मई से अब तक कुल 15 किसानों से 0.8610 हेक्टेयर भूमि की खरीद की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने इस प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि शेष भूमि क्रय, बैनामा, डिजिटल रिकॉर्ड अपडेट और सहमति प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए ताकि परियोजना का अगला चरण बिना देरी के आगे बढ़ सके।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि भूमि अधिग्रहण और विकास से संबंधित सभी कार्य किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए किए जाएं। उन्होंने मुआवजा वितरण, राजस्व प्रविष्टियों, अभिलेख सत्यापन और फील्ड निरीक्षण से जुड़े बिंदुओं पर निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर कार्रवाई का जवाबदेही के साथ संचालन होना चाहिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय व्यवस्था, अभिलेख प्रबंधन, जनसुनवाई मामलों, शिकायत निस्तारण और विभागीय समन्वय को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की सभी परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण निर्माण, मानकों के पालन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि टाउनशिप के प्रस्तावित सड़क नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधाओं, हरित क्षेत्र और आवासीय ब्लॉकों के डिजाइन में भविष्य की शहरी जरूरतों का ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनीत उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत