बैठक में अधिकारियों को दिए कठोर निर्देश, स्वच्छता कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सिल्ट केचर फिल्टर की हो नियमित सफाई, आरआरसी केन्द्रों को क्रियाशील करने के दिए निर्देश
बागपत, 19 अगस्त 2025 — कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि गांवों की स्वच्छता व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त किया जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई होगी।
बैठक में पूर्व की कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि कृष्णा नदी के किनारे बसे आठ गांवों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण तत्काल प्रभाव से नियमित होना चाहिए। इसके साथ ही सिल्ट केचर फिल्टर की समयबद्ध सफाई, आरआरसी सेंटर की पूर्ण क्रियाशीलता तथा गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने ग्राम प्रधानों को भी स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि प्रधान स्वयं स्वच्छता अभियानों में सक्रिय भागीदारी करें और ग्रामीणों को जागरूक बनाने में पहल करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो आरआरसी केन्द्र बन चुके हैं, उन्हें तुरंत क्रियाशील किया जाए, लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही तय होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव तथा जिला पंचायती राज अधिकारी अरुण अत्री सहित आदि मौजूद रहे।
सूचना विभाग बागपत