प्रत्येक नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी गौशालाओं का नियमित करे निरीक्षण
गौशालाओं की व्यवस्थाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सुनिश्चित करे अलाव, हीटर और तिरपाल
बागपत, 20 नवंबर 2025: जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में गौ संरक्षण केंद्रों और गौशालाओं में सर्दी से बचाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गौवंश के संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौसंरक्षण हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौ आश्रय स्थलों में पर्याप्त तिरपाल, गर्म चटाई, भूसा, अलाव, हीटर और हेलोजन जैसी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएँ। इसके साथ ही हरे चारे और स्वच्छ पानी की नियमित उपलब्धता, बीमार या कमजोर गायों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा और नियमित सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रत्येक नोडल अधिकारी अपने संबंधित गौशालाओं का निरीक्षण करें और अब तक हुए निरीक्षण की रिपोर्ट मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएँ। उन्होंने केयर टेकर की समय पर उपस्थिति और भुगतान सुनिश्चित करने, 24 घंटे उनकी ड्यूटी सुनिश्चित करने, और गांव के किसानों से सीधे चारा खरीदने के संबंध में भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास निराश्रित गौवंश की सूचना प्रशासन को दें ताकि उन्हें नजदीकी गौशालाओं में संरक्षित किया जा सके। नागरिक अपने कर्तव्य के रूप में अपने आसपास के पशुओं की सर्दी से सुरक्षा के लिए छोटे-छोटे हरसंभव उपाय भी अपनाएँ।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे, ताकि सर्दी में गौवंश को हरसंभव सुरक्षा और देखभाल मिल सके।
बैठक में सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीवीओ डॉ अरविंद त्रिपाठी, सीएमओ डॉ तीरथ लाल और सभी बीडीओ, ईओ उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत