
बागपत/खेकड़ा। एमएम इंटर कॉलेज कस्बा खेकड़ा के परिचारक राजेश कुमार शर्मा 17 नवंबर 2025 प्रातः 9:00 बजे से कॉलेज प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह एमएम इंटर कॉलेज कस्बा खेकड़ा जनपद बागपत में पिछले लगभग 29 वर्षों (1996) से सेवा दे रहे हैं उनका प्रमोशन सहायक लिपिक के पद पर भी हुआ लेकिन कॉलेज में जिम्मेदार ने उनका डिमोशन कर दिया और उनकी जगह किसी दूसरे की नियम विरुद्ध नियुक्ति कर दी गई जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बहाली नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन पर रहेंगे। https://kesharidarpan.com/?p=1813