द्विवार्षिक चतुर्थ अधिवेशन में बड़ी संख्या में शामिल हुए वरिष्ठ नागरिकों को मिली योजनाओं की जानकारी
बागपत, दिनांक 15 नवंबर 2025 — आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बड़ौत में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, शाखा जनपद बागपत के द्विवार्षिक चतुर्थ अधिवेशन में सहभागिता की। विभिन्न विभागों—राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, ऊर्जा, सिंचाई, पंचायत राज एवं अन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार जनपद बागपत में कुल 8,187 पेंशनर्स पंजीकृत हैं, जिनका अनुभव और सेवा-समर्पण समाज के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि सेवा निवृत्ति का समय समाज को नई दिशा और प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान करने का अनमोल अवसर है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स प्रशासन और समाज के बीच एक मजबूत प्रेरक सेतु का कार्य कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने ज्ञान, अनुभव और कार्य-नीति को नई पीढ़ी के साथ साझा करें तथा सामाजिक विकास, जन-कल्याण और सुशासन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।
अधिवेशन के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। अधिकारियों ने वृद्धावस्था एवं पारिवारिक पेंशन लाभ, डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र के तहत ऑनलाइन सत्यापन, 70 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हेतु आयुष्मान भारत कार्ड आदि की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित पेंशनर्स से यह भी आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार के “समर्थ यूपी – विकसित यूपी 2047” अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने सुझाव भेजें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण–शहरी परिवहन, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा तथा सामुदायिक नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में वरिष्ठ पेंशनर्स का अनुभव एक अमूल्य पूंजी है और उनके सुझाव प्रगति की दिशा में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अस्मिता लाल का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन की सक्रिय भागीदारी से पेंशनर्स के सम्मान, सुविधाओं और कल्याणकारी सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ौत विजय कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
सूचना विभाग बागपत