- बागपत के 15 सरकारी विद्यालयों को 75 कंप्यूटर वितरित किए गए।
- डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की पहल।
- विद्यान्जलि योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय।
- कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
माननीय मंत्री जी के विचार
“आज विद्यान्जलि योजना के तहत बागपत के सरकारी स्कूलों को कंप्यूटर की सप्लाई का शुभारंभ किया गया। यह पहल बागपत के छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षा का नया अध्याय लिखेगी।”
RLD #Delhi #बागपत #डिजिटलशिक्षा #विद्यान्जलि #जयंतचौधरी*