तीन दिवसीय *सर्वजातीय सर्वखाप महासम्मेलन का आयोजन दिनांक 16, 17 व 18 नवंबर 2025 को ग्राम शौरो (शोरम शाहपुर) जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में आयोजित* किया जाएगा lचौधरी *गजेंद्र सिंह कुंडू, कुंडू खाप चौधरी (उo प्o) ने बताया कि यह सर्व खाप पंचायत का 75 व महासम्मेलन है, इसका मुख्य उद्देश्य गोत्र व्यवस्था पर चर्चा, सामाजिक कुरुतियों में सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित एवं संरक्षित* करना हैl बालियान खाप चौधरी नरेश टिकेत जी ने निमंत्रण पर पत्र सौंपते हुए सर्व समाज के सभी प्रतिष्ठित एवं जिम्मेदार व्यक्तियों से निवेदन किया कि इस *महासम्मेलन में सर्व समाज के सभी खाप चौधरी, थांबा चौधरी एवं विशिष्ट विभूतियां सादर आमंत्रित हैं l lकार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की ताकि समाज को सुव्यवस्थित रखने और दूसरी समर्द्ध परंपराओं को पुष्पित और पल्लवित करने का कार्य नियंत्रण* किया जा सके l इस मौके पर *कुंडू खाप व किसान नेता चौधरी इंद्रपाल सिंह जी निनाना द्वारा नरेश टिकेत जी को सोल ओढ़ाकर उनका स्वागत* किया गया लिएl
🙏🙏🙏
चौधरी गजेंद्र सिंह कुंडू,
कुंडू खाप चौधरी (उत्तर प्रदेश)