Spread the love

बागपत ::- खट्टा प्रहलादपुर गांव के जंगल में निर्माणाधीन देवता स्थल की छत के लिंटर के सरिये में हाईटेंशन लाइन का तार टकरा गया, इससे सरिये में करंट उतर गया। करंट लगने से 12वीं के कक्षा छात्र रितिक (17) नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। वहां आए पुलिसकर्मियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। खट्टा प्रहलादपुर गांव निवासी प्रमोद का बेटा रितिक बृहस्पतिवार शाम गांव के ही परिचित मिस्त्री धर्मपाल के साथ जंगल में निर्माणाधीन देवता स्थल चला गया था। वहां पर रितिक भी मिस्त्री के साथ लिंटर निर्माण के लिए सरिये बांधने लगा। तभी एक सरिया थोड़ा ऊपर उठाते ही ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से से छू गया जिससे सरिए में करंट उतर गया। वहां झटका लगते ही रीतिक नीचे जमीन पर गिर गया। मिस्त्री धर्मपाल और अन्य युवकोंं ने उसके परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। परिवार वाले रितिक को लेकर बालैनी के निजी अस्पताल में जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही रितिक की मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी और पोस्टमार्टम में बिसरा सुरक्षित रख लिया गया। इसमें जांच अधिकारी अतर सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×