6 से 15 अप्रैल तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम के होंगे आयोजनः सतेन्द्र तोमर
संदीप कश्यप (पत्रकार)
शामली(केशरी दर्पण)। एमएलसी चुनाव तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में विचार विमर्श किया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी एमएलसी चुनाव तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम होने निश्चित हुए हैं जिनमें 6 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता पार्टी स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे, 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए वोट डलवाएंगे, 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाएगी, इसके बाद अप्रैल माह में माइक्रो डोनेशन का कार्यक्रम किया जाएगा।
एमएलसी चुनाव कार्यक्रम के लिए प्रत्याशी के साथ जिलाध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में एमएलसी, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, प्रधान, बीडीसी आदि से संपर्क करेंगे।
बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरबीर मलिक, आनंद पुंडीर, घनश्याम पारचा, अनुज राणा, छत्रपाल कश्यप, भूपेन्द्र शर्मा, मानस संगल, पंकज राणा, दामोदर सैनी, पुनीत द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह, विवेक प्रेमी, दिवाकर कश्यप, निविश कुमार, ओमप्रकाश, सुधा रानी, पीयूष सैनी, पूनम राणा, रवि गोयल, वरूण मलिक, मोर्चा अध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा, सतपाल भूरा, बादल गौतम, नीरज उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे।