बड़ौत ::- दोघट से हरिसिंह की समाधि से होते हुए चित्तमखेड़ी और टांडा-छपरौली मार्ग से नांगल मार्ग का निर्माण 2.11 करोड़ रुपये से कराया जाएगा। इससे दस से अधिक गांवों के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। दोघट से हरिसिंह की समाधि से होते हुए चित्तमखेड़ी और टांडा-छपरौली मार्ग से नांगल गांव जाने वाले मार्ग से दस से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। पिछले काफी समय से दोनों मार्गों की हालत जर्जर होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही सड़क हादसे भी हो रहे थे। ग्रामीणों ने छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार के सामने समस्या उठाई तो उन्होंने पहल करते हुए लोक निर्माण विभाग के अफसरों से मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराया। शासन ने दोघट से हरिसिंह की समाधि से होते हुए चित्तमखेड़ी तक मार्ग निर्माण के लिए 1.26 करोड़ रुपये और टांडा-छपरौली मार्ग से नांगल गांव तक मार्ग निर्माण के लिए 84 लाख रुपये बजट खर्च करने की मंजूरी दी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि जल्द ही दोनों मार्गों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।