Spread the love

◆ लगभग इतना ही RDX पुलवामा में इस्ते’माल हुआ था जिस की बदौलत मोदी ने 2019 का चुनाव जीता था..

◆ ज़रा भी कॉमन सेंस रखने वालों के दिमाग़ में पहला सवाल आया होगा कि फ़रीदआबाद जैसे शहर में 350 Kg RDX पहुंचा कैसे?

◆◆ ये तो सरासर नरिंदर मोदी, तड़ीपार अमित बाबा, रक्षा मंत्री राजनाथ, BSF, ख़ुफ़िया एजेंसियों की नाकामयाबी होगी..

◆◆ क्योंकि 350 Kg RDX दिल्ली के नज़दीक तभी पहुंच सकता है जब भारत का कोई ग़द्दार इस साज़िश में शामिल हो!! जैसे कि पुलवामा का देवेंदर सिंह😀

👉 इस फ़र्ज़ी ख़बर का निशाना बिहार के चुनाव में नफ़रत और ख़ौफ़ फैलाना था..मगर दांव उल्टा पड़ गया..क्योंकि सवाल सीधा नरिंदर मोदी पर बनता था..फंस चुका था..

★ आनन फानन में 350 Kg RDX तब्दील हुआ और अमोनियम नाइट्रेट बन गया👉😆

★ अमोनियम नाइट्रेट खदानों में और आतिशबाज़ी बनाने में इस्ते’माल होता है..RDX के मुक़ाबले 10% की ताक़त भी नहीं रखता..

★ मगर 350 Kg अमोनियम नाइट्रेट का भी दिल्ली के क़रीब पहुंचना उन्हीं सवालात को पैदा करता है जो 350Kg RDX पैदा करता है!!

★ पूरी ख़बर और ख़बर से माहौल को समझेंगे तो बहुत कुछ समझ आएगा..पकड़े गए गुनाहगारों का नाम आज शाम तक हम भूल जाएंगे..ख़बर भी ख़त्म हो जाएगी..

👉 मगर दाढ़ी टोपी, RDX का मसाला व्हाट्सएप पर बिहार के हर फ़ोन पर कल शाम तक चलेगा😀

👉 मोदी ने कैसे 350 Kg RDX पकड़ कर देश के बचाया जैसी कहानियां भी चलेंगी😂

✋ बिहार चुनावों के बा’द ये सारे क़िस्से पश्चिम बंगाल में शिफ्ट होंगे..मोदी बंगाली हिंदुओं को बचाने निकल पड़ेगा

👉 “सूतीयम सल्फेट की फ़ौज” बंगाल कूच करने को तैयार है..बंगाल का हिंदू इस फ़ौज से निपटने तैयार है..तशरीफ़ पर लात मारने में और मछली खाने में बंगालियों का कोई जवाब नहीं है✌️😀

Surinder Pehlwan
Chairman
Ex servicemen dept
DPCC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×