योगी जी ने मुख्यमंत्री की दोबारा ली शपथ ली और दूसरी तरफ इस्तीफा देने की मांग उठी
कश्यप समाज की 17 उप जातियों को आरक्षण दो
या दबंग सक्षम जाट गुज्जर यादव कुर्मी लोध को 27% पिछड़ी जाति आरक्षण से बाहर करो
या फिर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दो
25 मार्च 2022 बागपत।
बागपत कलेक्ट्रेट में समाजसेवी सुभाष चंद कश्यप ने आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और भाजपा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ कश्यप समाज की 17 उप जातियों को अनुसूचित जाति आरक्षण ना देने पर धरना प्रदर्शन की शुरुआत भी की। झूठ बोलकर वोट लेने पर कश्यप समाज को धोखा देने पर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन का बिगुल भी फूंक दिया है।
समाजसेवी सुभाष चंद कश्यप ने बताया कि बागपत जनपद में लगभग कश्यप समाज की 2 लाख वोट है और एकमुश्त भाजपा को हर बार दी फिर भी भारतीय जनता पार्टी ने 22 साल पहले वर्ष 2000 मार्च में दबंग सक्षम जाट गुर्जर यादव कुर्मी लोध जैसी कुछ जातियों को सामान्य जाति से निकालकर पिछड़ी जाति में शामिल कर दिया था। जबकि यह जातियां किसी भी साइड से गरीब नहीं है। धन संपदा संपन्न है। खेत खलियान है। सरकारी नौकरियां भी है। उसके बावजूद भी इन जातियों को गरीब जाति बता कर 27% पिछड़ी जाति आरक्षण में शामिल कर दिया था। गरीबों का हक अधिकार आरक्षण गरीबों से छीन लिया और इन जातियों को दे दिया था। जो आज भी लाभ ले रही है।
समाजसेवी सुभाष चंद कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जब गोरखपुर के सांसद थे। तब भी गरीब कश्यप समाज की 17 उप जातियों धीवर कहार केवट मल्लाह निषाद प्रजापति गोड विंद भर राजभर आदि जातियों को अनुसूचित जाति आरक्षण देने की बात कही थी। लेकिन जब योगी आदित्यनाथ जी पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने आरक्षण देना तो दूर की बात आरक्षण के पर बात तक नहीं की थी। ना ही इन दबंग जातियों को पिछड़ी जाति आरक्षण से बाहर किया।
भारतीय जनता पार्टी ने सामान्य जाति की वकालत करते हुए सामान्य जाति को 10% आरक्षण देने में 1 दिन भी नहीं लगाया।
जिन लोगों को आरक्षण की जरूरत थी उन्हें आज तक भी अनुसूचित जाति आरक्षण नहीं दिया। उनको 22 साल से लटकाया भटकाया जा रहा है। गरीबों का जो 27% पिछड़ी जाति आरक्षण था उसे भी दबंगों सक्षम जातियों को शामिल करके कश्यप गरीबों का हक छीन कर लुटवा दिया।
समाजसेवी सुभाष चंद कश्यप ने योगी आदित्यनाथ जी को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा योगी आदित्यनाथ जी को कश्यप समाज गरीब जातियों ने एकमुश्त वोट देकर दोबारा से मुख्यमंत्री बनाया है। अब तत्काल प्रभाव से आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी कश्यप समाज की 17 उप जातियों को अनुसूचित जाति आरक्षण दे। अन्यथा दबंग सक्षम जाट गुर्जर यादव कुर्मी लोधी जातियों को 27% पिछड़ी जाति आरक्षण से बाहर करें। अगर ये भी नहीं कर सकते तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा ही दे दे। समाजसेवी सुभाष चंद के सपने आज 25 मार्च 2022 शाम 4:00 बजे से भाजपा और आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ धरने प्रदर्शन का बिगुल फूंक फूंक दिया हैं।
डरते हैं अखिलेश यादव जी राहुल गांधी जी डरते हैं जयंत चौधरी जी भी, आदरणीय मोदी जी अमीत शाह जी व योगी जी से
अपनी आंखों के सामने प्रदेश की जनता को लुटवाते हुए।
शर्म ना आई समय से ईवीएम बंद करने की मांग करते तो आज यह दिन ना देखना पड़ता
पढ़े लिखे जेंटलमैन है फिर भी इतना ना समझ पाए कि ईवीएम इज अन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एंड मे भी एनी चेंज फ्रॉम एनीव्हेयर
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम कहते हैं यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और इस डिवाइस में कुछ भी बदलाव किया जा सकता है कहीं से भी बदलाव किया जा सकता है इतनी सी बात ना समझ पाए आप लोग क्या राजनीति करोगे आप लोग सब कुछ आपके पास होते हुए भारतीय आपके पास पैसा आपके पास जनता का समर्थन आपके पास फिर भी आपने प्रदेश की जनता को लूट वादिया अच्छा होता आप चुनाव की प्रक्रिया से ही हट जाते सरेंडर कर देते देश की प्रदेश की जनता को हाथ खड़े कर देते कि हम आदरणीय मोदी जी योगी जी अमित शाह जी का मुकाबला नहीं कर सकते
लूटवादिया लोकतंत्र लूट वादी सारी ईवीएम युवा दिए प्रदेश की जनता के सपने अखिलेश यादव जी आपने राहुल गांधी जी आपने जयंत चौधरी जी आपने,
प्रदेश की जनता ने सोचा था समझा था और मना भी था के जयंत चौधरी जी अखिलेश यादव जी राहुल गांधी जी इस बार प्रदेश की जनता को लूटने नहीं देंगे
आप लोगों की ताकत भी गरीबों के ऊपर ही टूटती है
डर गए आप लोग डर कर भाग गए आप लोग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आदरणीय योगी जी ने दूसरी बार 25 मार्च 2022 को शाम 4:00 बजे शपथ ले ली।
निवेदक
सुभाष चंद कश्यप
पूर्व सांसद प्रत्याशी
बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय
भावी सांसद बागपत लोक सभा 2024
मोबाइल नंबर 9837749557