नगर पंचायत /नगर पालिकाओ ,विकासखंड मुख्यालय पर हुआ शपथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
बड़ौत विधानसभा से माo विधायक केपी मलिक जी ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ
बागपत 25 मार्च2022–भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आज श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश की दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली शपथ कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी, मा0 गृह मंत्री, भारत सरकार अमित शाह एवं मा0 रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह की उपस्थिति में मा0 राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने मा0 मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं सभी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री राज्य मंत्रियों को शपथ दिलायी। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी के साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने शपथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा इसी क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों, नगर पालिका/नगर पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रनजीत सिंह ,कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंदर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा ,परियोजना अधिकारी रजनी पुंडीर, एआरटीओ सुभाष राजपूत, खाद्य सहायक आयुक्त मानवेंद्र सहित सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत