बागपत /अंकित कुमार
इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, काठा बागपत में नए सत्र का शुभारंभ अत्यंत धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर प्राइमरी विंग की अध्यापिका ने छात्र छात्रों का स्वागत किया।
विद्यालय में विशेष प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया। संगीत अध्यापक श्री नीलकंठ अधिकारी के नेतृत्व में स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र छात्राओं को आकर्षित करने के लिए स्पेसशिप में बैठकर बबीता शर्मा, आंचल ठाकुर, आशी गुप्ता व जी बंसल एलियन बनकर आए तथा छात्रों को अनुशासन व कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती मेघना दहिया ने छात्रों को नई कक्षा में आने पर बधाई दी एवं उन्हें कठिन परिश्रम करने, लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययनरत रहने व अनुशासन का पालन करने की सीख दी।
कार्यक्रम के दौरान कोऑर्डिनेटर श्री अमित शर्मा, दीपक तोमर, कला अध्यापक सुमित शर्मा ,अरविन्द कुमार, विमल मिश्रा, सुबोध राय , प्रशांत शर्मा,श्रीमती प्रियंका भटनागर, कृष्णा अधिकारी,हेमा जोशी , डॉली चौधरी, मोना यादव आकांक्षा जैन , आदि सभी अध्यापकों ने महत्तवपूर्ण योगदान दिया I