Spread the love

बागपत
जिला बार एसोसिएशन बागपत व जे•पी•हास्पिटल नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला बार एसोसिएशन के चौधरी चरणसिंह सभागार में विशाल मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बिमारियों उच्च रक्तचाप ,शुगर, हृदय रोग, हड्डियों से सम्बंधित, तथा कई अन्य बिमारियों के लिए परिक्षण कर उचित मार्गदर्शन व दवाएं लिख निदान के उपाय सुझाए गए। अधिकांश अधिवक्ता शुगर तथा कमर व घुटनों के दर्द से ग्रस्त मिले।

कुछ वरिष्ठ अधिवक्ता हृदय रोग से पीडित मिले जिन्हे उचित परामर्श दिया गया। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा•मसरूर अहमद खन्डेकर ने बताया मनुष्य यदि चिन्ता रहित रहे तो कई बिमारियों से मुक्ति पा सकता है। उन्होने प्रातः नित्य भ्रमण व व्यायाम को भी नित्य की जीवन शैली में अपनाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर व महामंत्री महेन्द्र बंसल एडवोकेट ने बताया कि आज जांच शिविर का सफल आयोजन रहा भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगवाये जायेंगे। उन्होने बताया कि आज जांच शिविर में 400 अधिवक्ताओं ने प्रख्यात रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से विभिन्न स्वास्थ्य जांच व बिमारी रोधक परामर्श प्राप्त कर लाभ उठाया। जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम बार इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अधिवक्ता गण द्वारा प्रशंसा की गयी।

स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों में डा•मंसूर अहमद खन्डेकर डा•अग्रकर,डा•एस•एन•दास, डा•गौतम के अलावा चिकित्सा कर्मी सुनील नेहरा, सौरभ चौधरी, ऋचा,अंजलि, सत्यवती,आदि का विशेष योगदान रहा। शिविर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर, महामंत्री महेन्द्र बंसल, पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर, पूर्व डी•जी•सी•के •पी•सिंह,नरेन्द्रपाल शर्मा, मूलचन्द यादव, देवेन्द्र आर्य, आजाद धामा, नरेन्द्र पंवार,इन्द्रपाल गुर्जर, जसपाल राणा, संजय पंवार, श्रीमती सीमा ठाकुर,दिनेश शर्मा, मोहित शर्मा, प्रशान्त चौधरी, विजय श्री, यशवीर सिंह कुशवाहा,कपिल डेढा,राजकुमार त्यागी, सत्येन्द्र दाघंड, संजय तोमर, पवन गुप्ता,भूपेन्द्र शर्मा सोहनपाल गुर्जर, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *