Spread the love

बागपत/अंकित कुमार
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर बागपत जनपद की उपजा इकाई ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुच राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन बागपत एडीएम अमित कुमार को सौपा, उपजा इकाई के सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में मांग करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाने की मांग उठाते हुए कहा कि आगरा में विधान सभा की मतगणना को लेकर एक पत्रकार के साथ मे जिस तरह पुलिस ने बर्बरता की है वो निंदनीय है और जिन पुलिसकर्मियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके ख़िलाप तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।इस मोके पर उपजा के बागपत ज़िलाध्यक्ष विकाश शर्मा ने कहा कि एक पत्रकार अपनी जान जोख़िम में ड़ालकर पत्रकारीरता का धर्म निभाता है वो सराहनीय है लेकिन कुछ पुलिस के अधिकारियों की तानाशाही के चलते पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रही है जो गलत है उपजा लगातार ऐसी घटनाओं को लेकर सभी पत्रकारों के हकों की लड़ाई लड़ रहा है।

वही उपजा के जिला उपाध्यक्ष मेहंदी हसन ने कहा कि सरकार को चाहिए कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक कानून बनाया जाएं जिससे कि पत्रकारों की रक्षा की जा सकें उन्होंने कहा कि आगरा,चंदौली,पीलीभीत में पत्रकारों पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए अन्यथा उजपा इकाई के पदाधिकारी सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।ओर पत्रकार रात दिन मेहनत कर जनता की समस्याओं को लेकर उनकी आवाज उठातें है और उनका निराकरण भी कराते है।

इस मौके पर,भूपेन्द्र शर्मा,देविंदर चौहान,उमेश शर्मा,कुलदीप पंडित,यशबीर चौधरी,रोजुद्दीन त्यागी,प्रदीप राघव,कुलदीप निषाद,निशांत शर्मा,आसीस त्यागी,शुनिल चौहान,विशाल जैन ,संजीव शर्मा आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *