
बागपत, 10 नवम्बर 2025 —जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने आज परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान कई वाहनों की जांच की गई, जिनमें बिना नंबर प्लेट एवं अवैध रूप से संचालित 7 वाहनों को पकड़ा गया। संबंधित वाहनों पर नियमानुसार ₹5000 प्रति वाहन का जुर्माना लगाया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही जनपद में सड़क सुरक्षा एवं नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कोई भी वाहन बिना नंबर प्लेट, बिना फिटनेस या ओवरलोडिंग की स्थिति में पाया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान को निरंतर क्रियाशील करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन के नियमों का पालन किया जाए कोई भी अवैध रूप से वहान जनपद में संचालित ना हो ।
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सूचना विभाग बागपत