जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ौत में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत वितरित किए गणना प्रपत्र
बागपत दिनांक 09 नवंबर 2025 — निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान तेज हो गया है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन करने और सुधार की प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में घर-घर सर्वेक्षण शुरू है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र 51 बड़ौत के भाग संख्या 139 और 151 में पहुँचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए और कार्य का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया इस अवसर पर जनपद की बागपत बड़ोद छपरौली विधानसभा में समस्त एसडीएम एडीएम ने यह कार्य सम्पन किया।
जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि पात्र होने पर अपना नाम अवश्य शामिल कराएँ और किसी भी प्रकार की गलती या जानकारी में त्रुटि होने पर समय रहते सुधार कराएँ।
जिले में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय रूप से गणना प्रपत्र वितरण एवं मतदाता सूची सत्यापन कार्य का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रह जाए। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने के लिए लगाया गया है। BLO के कार्य की निगरानी सुपरवाइजर्स के माध्यम से की जा रही है, ताकि सूची में गलत नामों को हटाने और छूटे हुए नाम जोड़ने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुचिता के लिए मतदाता सूची का सही और अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं को नए मतदाता के रूप में पंजीकरण का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने अपील की कि नागरिक अपने आधार, पहचान पत्र और पते संबंधी दस्तावेज तैयार रखें, जिससे सत्यापन कार्य में विलंब न हो।
अभियान की प्रगति की दैनिक समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में मतदाता सूची के शत-प्रतिशत सत्यापन और सुधार को लक्ष्य बनाकर कार्य किया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य है कि आगामी चुनाव में जिले में एक भी पात्र मतदाता वोट देने से वंचित न रहे।
सूचना विभाग बागपत