
बागपत-- आज *चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय संस्थान बागपत में बड़ौत मेडिसिटी हॉस्पिटल बड़ौत, जिला बागपत के सौजन्य से एक कैंप का आयोजन* किया गया lइस कैंप का उद्देश्य एम्पलाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ईएसआईसी) के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को इसकी सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करना रहा l ताकि समय-समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आवश्यकता अनुसार लिया जा सकेl कार्यक्रम का *उद्घाटन चौधरी गजेंद्र सिंह कुंडू, (खाप चौधरी उo प्रo) व डॉक्टर आलोक सहायक आयुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर* किया गया l डॉ कपिल तोमर फिजिशियन, डॉ सुदेश कुमार व विक्रांत पवार पी आर ओ, ईएसआईसी द्वारा मेडिसिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी l कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थियों का ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा व शुगर आदि की जांच की गईl डॉक्टर कपिल तोमर द्वारा हृदय रोग के बारे में, वायरल बुखार से बचने के सुझाव, नियमित व्यायाम, आहार के बारे में तथा दिनचर्या के बारे में लाभकारी जानकारी प्रदान कीl सिस्टर रिया तोमर, फरहीन अंसारी, परवीन खान व ज्योति द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में जांच आदि में भरपूर सहयोग कियाl इस अवसर पर निखिल धनखड़, राजा, सतपाल, मोहित चिकारा सहित लगभग 40 लाभार्थी उपस्थित रहे

चौधरी गजेंद्र सिंह कुंडू, खाप चौधरी,
कुंडू खाप (उत्तर प्रदेश)*
