रविवार, एजेंसी, अम्बाला। २० मार्च को अंबाला के सद्दोपुर् के जंगलों में 3 हैंड ग्रेनेड, आईईडी और रिमोट पुलिस ने बरामद किये। पहले मजदूरों ने इनको देखा और पुलिस को सूूचना दी। मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते ने उनको नष्ट किया। मोके पर डीएसपी रमेश कुमार भी मौजूद रहे। जहां पर हैंड ग्रेनेड मिले हैं उसके सामने एमएम यूनिवर्सिटी और एक स्कूल भी है।
बताया कि अम्बाला चंडीगढ़ हाईवे पर एमएम यूनिवर्सिटी के सामने जंगलों में गत दिवस कुछ मजदूर गए थे। उन्होंने देखा कि 3 हैंड ग्रेनेड पड़े हैं जबकि इसके साथ कुछ और भी है। इसकी सूूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर देखा कि यह हैंड ग्रेनेड, आईईडी और रिमोट हैं। रविवार को बम निरोधक दस्ते को बुलया गया। टीम ने आवश्यक इन्हें ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।